बाणगंगा थाने पहुंच कर पंधाना जिला खंडवा के रहने वाले 58 वर्षीय दौलत सिंह पंवार पिता सूरत सिंह पंवार ने पुलिस को बताया कि लवकुंश चौराहे स्थित महावीर टायर सर्विस पंचर की दुकान पर जब हम गाड़ी का पंचर बना रहे थे तो कोई अज्ञात आरोपी गाड़ी में रखे लाखों रुपए की ज्वैलरी चोरी कर ले गये.
जो हमने डीपी ज्वैलर्स से ज्वैलरी एक हार एवं एक झुमकी खरीदी थी एवं घर से जो ज्वैलरी लायी थी उसमे एक रानी हार ,एक डायमंड की अंगूठी, दो गोल्ड की अंगूठी, एक छोटा मंगलसूत्र, एक पेंडेल, चार जोड़ चांदी के पायल , 10 मोती सोने के एवं चांदी की दो जोड़ बिछिया थी. जो पंचर बनवाते समय अज्ञात व्यक्ति ने उक्त ज्वेलरी चुराकर ले गया. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की.