अब रामनिवास रावत को हराने की चुनौती

सियासत

अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा जीत गई है। इसके बाद अब बुधनी और विजयपुर में उप चुनाव होने हैं। सीहोर जिले का बुधनी विधानसभा क्षेत्र केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का गढ़ है। इसलिए यहां कांग्रेस के लिए कोई स्पेस नहीं है लेकिन विजयपुर में कांग्रेस कई बार जीत चुकी है। खुद रामनिवास रावत जब कांग्रेस में थे तब उन्होंने छह बार इस विधानसभा का प्रतिनिधित्व किया। जाहिर है कांग्रेस के समक्ष अब कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत को हराने की चुनौती रहेगी। दरअसल,कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हुए रामनिवास रावत भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री बन गए हैं।

लेकिन उन्हें आगे कैबिनेट मंत्री बने रहने के लिए चुनाव जीतना जरूरी है। हालांकि जानकारी के मुताबिक रावत चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर क्षेत्र के मतदाताओं से लगातार संपर्क में बने हुए हैं। वहीं, कांग्रेस ने भी यहां जीत के लिए प्रत्याशी चयन और बैठकों का दौर शुरू कर दिया है। हाल ही में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने श्योपुर जिले के विजयपुर में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगे की रणनीति तैयार की है। जीतू पटवारी ने विजयपुर विधानसभा के वरिष्ठ नेताओं, ब्लॉक अध्यक्षों, मंडलम सेक्टर के अध्यक्ष जिला प्रभारी और कांग्रेस जनों के साथ बैठक कर विजयपुर विधानसभा उपचुनाव की रणनीति पर चर्चा की।

श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पिछले कई सालों से कांग्रेस के पास रही है। ऐसे में कांग्रेस इस सीट को बचाए रखने की जुगत में जुट गई है और यहां रामनिवास रावत के मुकाबले मजबूत प्रत्याशी की तलाश करने के साथ क्षेत्र में रावत के विरुद्ध माहौल बनाने की ताकत लगाने की तैयारी में है। विजयपुर में कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में पटवारी पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और विधायक पंकज उपाध्याय की मौजूदगी में शामिल हुए और पार्टी की रणनीति की चर्चा की। पटवारी ने इस बैठक में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं रावत की बगावत के उनकी कमजोरियों को जनता के बीच ले जाने को कहा।

Next Post

मेडिकल अधीक्षक का फॉस्ट टैग एकाउंट हैक

Wed Jul 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर अरविंद शर्मा का फॉस्ट टैग एकाउंट हैक कर लिया गया। जिसके बाद मामले की पुलिस जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर अरविंद […]

You May Like