जरा सी बात पर पिता को मौत के घाट उतार डाला

जावर थाने के सरई गांव की घटना,पीएम में सब कुछ साफ हो गया

 

नवभारत न्यूज

खंडवा। मोतीसिंह को क्या पता था कि जिस बेटे को खून-पसीने की कमाई से पाल रहा था। जिसकी ताकत पर गुरूर कर नाम भीम रखा था। वही बेटा इस ताकत का उपयोग कर मोती का खून कर देगा। जावर थाने के सरई गांव में बेटे ने बाप को मौत के घाट उतार दिया। बात भी जरा सी थी।

घर के आगे पिता नल के लिए लाइन खोद रहा था। बेटे भीम को गुस्सा आया। उसने फावड़ा छीनकर पिता को दे मारा। पेट की तिल्ली फट गई। अंदरूनी रक्त बहाव से मौत हो गई। अस्पताल लाते समय एंबुलेंस में ही मोतीसिंह की मौत हो गई।

बेटे को बचाने में लगा परिवार

मोतीसिंह का पूरा परिवार हत्या के आरोपी बेटे को पुलिस और कानून से बचाने के लिए जीतोड़ कोशिश करने लगे। घायल मोतीसिंह को खंडवा अस्पताल लेकर आए। मृत अवस्था में ही बिना पुलिस और पीएम के घर ले गए। जावर पुलिस को किसी ने मामला बता दिया। पुलिस ने मोती की पत्नी और भीम की मां से पूछताछ की तो अटैक की बात कहने लगे। बेटे को सब बचा रहे थे।

 

 

पुलिस ने कराया पीएम

 

पुलिस ने शव को जिला अस्पताल भिजवा दिया। वहां पीएम में सब कुछ साफ हो गया। एम्बुलेन्स से मोतीसिंह को इलाज के लिये खंडवा ले जाते समय रास्ते में मोतीसिंह की मृत्यु हो गई। मृतक मोतीसिंह की पीएम रिपोर्ट में डाक्टर द्वारा पीठ में पहुँचाई गई चोट से पसली टूटने व अन्दरुनी चोट के कारण पेट में खून जमा होने से मृत्यु होना लेख किया है।

 

कातिल बेटा पकड़ाया

 

सम्पूर्ण मर्ग जाँच व उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर आरोपी भीमसिंह उर्फ भीमा पिता मोतीसिंह जाति बलाही उम्र 27 साल निवासी ग्राम सरई थाना जावर के विरुद्ध थाना जावर मे अपराध 220/24 धारा 103 (1) बीएनएस का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी भीमसिंह उर्फ भीमा पिता मोतीसिंह 27 साल निवासी ग्राम सरई थाना जावर को गिरफ्तार किया गया। मारपीट के लिए घटना में प्रयुक्त फावड़ा को जप्त कर लिया है।

Next Post

हलवा समारोह के साथ शुरू हुआ बजट तैयारियों का अंतिम चरण

Tue Jul 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 16 जुलाई (वार्ता) आम बजट 2024-25 के लिए बजट तैयारी प्रक्रिया के अंतिम चरण को चिह्नित करने वाला हलवा समारोह आज यहां नार्थ ब्लॉक स्थित वित्त मंत्रालय में आयोजित किया गया जिसमें वित्त मंत्री निर्मला […]

You May Like

मनोरंजन