हलवा समारोह के साथ शुरू हुआ बजट तैयारियों का अंतिम चरण

नयी दिल्ली 16 जुलाई (वार्ता) आम बजट 2024-25 के लिए बजट तैयारी प्रक्रिया के अंतिम चरण को चिह्नित करने वाला हलवा समारोह आज यहां नार्थ ब्लॉक स्थित वित्त मंत्रालय में आयोजित किया गया जिसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी भी मौजूद रहे।

बजट की तैयारी में शामिल अधिकारियों की ‘लॉक-इन’ प्रक्रिया शुरू होने से पहले हर साल एक पारंपरिक हलवा समारोह आयोजित किया जाता है। इस वर्ष आम बजट 23 जुलाई, 2024 को पेश किया जाएगा।

वार्षिक वित्तीय विवरण (जिसे आमतौर पर बजट के रूप में जाना जाता है), अनुदान की मांग (डीजी), वित्त विधेयक आदि सहित सभी केंद्रीय बजट दस्तावेज भी डिजिटल सुविधा के सबसे सरल रूप का उपयोग करके संसद सदस्यों (एमपी) और आम जनता द्वारा बजट दस्तावेजों तक परेशानी मुक्त पहुंच के लिए‘केंद्रीय बजट मोबाइल ऐप’ पर उपलब्ध होंगे। ऐप द्विभाषी (अंग्रेजी और हिंदी) है और एंड्रॉइड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा। ऐप को केंद्रीय बजट वेब पोर्टल से भी डाउनलोड किया जा सकता है।

23 जुलाई, 2024 को संसद में वित्त मंत्री द्वारा बजट भाषण पूरा होने के बाद बजट दस्तावेज मोबाइल ऐप पर उपलब्ध होंगे।

हलवा समारोह में वित्त मंत्रालय के सचिव और बजट तैयारी में शामिल भारत सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी थे।

समारोह के हिस्से के तौर पर वित्त मंत्री ने बजट प्रेस का दौरा भी किया और संबंधित अधिकारियों को शुभकामनाएं देने के अलावा तैयारियों की समीक्षा की।

Next Post

पाकिस्तान हमले में आठ सुरक्षाकर्मी और 10 आतंकवादियों की मौत

Tue Jul 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इस्लामाबाद, 16 जुलाई (वार्ता/शिन्हुआ) पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक सैन्य अड्डे पर सोमवार तड़के हुए हमले में आठ सैनिक और 10 आतंकवादी सहित 18 लोगों की मौत हो गई। एक सैन्य बयान में मंगलवार को […]

You May Like