आरोपित गिरफ्तार, भेजा गया जेल
जबलपुर: बरेला थाना अंतर्गत गौरैयाघाट स्थित प्रतिष्ठित श्रीराम जानकी मंदिर में स्थापित भगवान की मूर्तियों को तोडऩे की कोशिश की गई। जब श्रृद्धालुओं को इसकी जानकारी लगी तो आक्रोश भडक़ गया। सूचना मिलते ही जनप्रतिनिधियों के साथ भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया और गुस्साए लोगों को आश्वासन दिया गया कि जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त मेें होगा। पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।
जानकारी के मुताबिक गौरैयाघाट स्थित श्रीराम जानकी मंदिर में सुबह करीब 5 बजे पूजन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं ने देखा कि मंदिर के अंदर विराजित भगवान की मूर्तियां अपने स्थान से हटकर नीचे पड़ी हुईं हैं। पूजन सामग्री के दीवारों में भगवान की फोटो को तोडऩे का प्रयास करते हुए जमीन पर फेंका गया है। सीसीटीव्ही फुटेज देखे गए तो उसमें 3:37 बजे एक युवक मंदिर के अंदर जाता हुआ दिख रहा है जिसने ये हरकत की। सूचना मिलते ही जनप्रतिनिधियों के साथ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। अति. पुलिस अधीक्षक प्रदीप शेंडे ने बताया कि मामले में एफ आई आर दर्ज कर ली गई है। साथ ही आरोपित संतोष रॉय निवासी बनारस सारनाथ को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।