बाईडेन प्रशासन के तहत सीरिया में अमेरिकी सैन्य उपस्थिति में कोई बदलाव नहीं – पेंटागन

बाईडेन प्रशासन के तहत सीरिया में अमेरिकी सैन्य उपस्थिति में कोई बदलाव नहीं - पेंटागन

वाशिंगटन, 11 जनवरी (वार्ता) सीरिया के सशस्त्र विपक्ष के सत्ता में आने के बाद मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाईडेन के प्रशासन की सीरिया में अमेरिकी सैन्य उपस्थिति का विस्तार करने की कोई योजना नहीं है। पेंटागन की उप प्रेस सचिव सबरीना सिंह ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

सबरीना सिंह ने संवाददाताओं से कहा “सीरिया में हमारी उपस्थिति देश के पूर्वी हिस्से में बनी हुई है। हम एसडीएफ [सीरियाई डेमोक्रेटिक फोर्सेस] के साथ साझेदारी करते हैं… अमेरिकी उपस्थिति और बल की स्थिति के संदर्भ में कोई बदलाव नहीं है। आने वाला प्रशासन किसी भी निर्णय के लिए बोल सकता है जो वे करेंगे लेकिन इस प्रशासन के संदर्भ में, सीरिया या इराक में बल की स्थिति में कोई बदलाव नहीं होगा।’

सुश्री सिंह ने कहा कि और उनका मुख्य उद्देश्य इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह (रूस में प्रतिबंधित आईएस) के पुनरुत्थान को रोकना है। उन्होंने कहा कि सीरिया में कुर्द-बहुल कोबानी क्षेत्र में सैन्य अड्डा या कोई अन्य स्थायी सुविधा स्थापित करने की कोई योजना नहीं है।

उल्लेखनीय है कि सीरिया के सशस्त्र विपक्ष ने आठ दिसंबर को दमिश्क पर कब्जा कर लिया था। सीरियाई राष्ट्रपति बशर असद ने सीरियाई संघर्ष में भाग लेने वालों के साथ बातचीत के बाद पद छोड़ दिया और सीरिया छोड़कर रूस चले गए, जहाँ उन्हें शरण दी गई।

बाद में, हयात तहरीर अल-शाम और अन्य विपक्षी समूहों की ओर से गठित इदलिब-आधारित प्रशासन चलाने वाले मोहम्मद अल-बशीर को 10 दिसंबर को अंतरिम प्रधानमंत्री नामित किया गया था। उन्होंने घोषणा की कि एक अंतरिम सरकार का गठन किया गया है और मार्च 2025 तक बनी रहेगी।

Next Post

ग्वालियर के तहसीलदार पर यौन शोषण का आरोप

Sat Jan 11 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। ग्वालियर के तहसीलदार पर यौन शोषण का आरोप लगा है। पीड़िता का आरोप है कि अधिकारी ने पत्नी बनाकर 17 साल तक संबंध बनाए जबकि तहसीलदार ने कहा है कि महिला ब्लैकमेल कर रही है। भितरवार […]

You May Like

मनोरंजन