दुर्गा उत्सव पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर समीक्षा 

पुलिस आयुक्त ने ली पुलिस अफसरों की बैठक

भोपाल, 1 अक्टूबर. पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र ने मंगलवार को पुलिस अफसरों की बैठक ली और नवदुर्गा उत्सव पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने गुंडे-बदमाशों तथा आदतन अपराधियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने और सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए हैं. पुलिस आयुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित इस समीक्षा बैठक में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पंकज श्रीवास्तव, समस्त पुलिस उपायुक्त, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त एवं थाना प्रभारी मौजूद रहे. पुलिस आयुक्त मिश्र ने बैठक में दुर्गा प्रतिमा स्थापना की तैयारियां, रामलीला, गरबा महोत्सव, पथ संचलन, जुलूस/चल समारोह, दशहरा महोत्सव, रावण दहन तथा प्रतिमा विसर्जन इत्यादि महत्पूर्ण बिंदुओं पर थानावाईज समीक्षा की. उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने थाना क्षेत्र के दुर्गा पंडाल, गरबा स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगवाएं, लाईटिंग एवं जुलूस मार्ग तथा प्रतिमा विसर्जन स्थल का निरीक्षण अनिवार्य रूप से कर लें. नगर रक्षा समिति एवं गणमान्य नागरिकों की बैठक आयोजित कर शासन एवं वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशों से अवगत कराएं. प्रतिमा स्थलों वाले क्षेत्रों में निरंतर गश्त करते रहें. गरबा एवं झांकी स्थल पर महिलाओं की सुरक्षा हेतु विशेष रूप से महिला पुलिस बल भी तैनात करें. इसके साथ ही वालंटियर एवं नगर रक्षा समिति के सदस्यों का सहयोग लें. पुलिस आयुक्त ने कहा कि असामाजिक तत्वों एवं सोशल मीडिया पर नजर रखें तथा गुंडे-बदमाशों और आदतन अपराधियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करें. किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम एवं वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करें.

Next Post

करंट लगने से युवक की मौत 

Tue Oct 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 1 अक्टूबर. गुनगा इलाके में रहने वाले एक युवक की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई. घटना के समय वह मोटर का तार बिजली की लाइन से जोड़ रहा था. पुलिस के मुताबिक रज्जू […]

You May Like