मंडराए बादल, रूक-रूक कर बरसती रहीं फुहारें
जबलपुर: बीते कुछ दिनों से बारिश पर लगा ब्रेक गुरूवार को हट गया। मौसम प्रणालियां सक्रिय होने से सुबह से मानसून मेहरबान रहा। सुबह रिमझिम फुहारे बरसी इसके बाद सूर्यदेव निकलने को बेताब हुए परंतु बादलों के सामने सूरज के तेवर फींके पड़े रहे। दिनभर बादल मंडराए रहे और रूक-रूककर फुहारे बरसती रही। शाम को भी मौसम ने करवट बदली और हल्की बारिश हुई। चौबीस घंटे में 94 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। मानूसन सीजन में अब तक 238.9 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
हवाओं का रूख बदला
दक्षिण हवाएं बदलकर दक्षिण-पश्चिमी हो गई। हवाएं 5 से 6 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चली। मौसम विभाग की माने तो मौसमी प्रणालियां सक्रिय हो रही है दो से तीन दिन तक मौसम ऐसा ही रहेगा।
पारे में उतार चढ़ाव
मौसम की बदली रंगत से तापमान में भी उतार का दौर जारी है। अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस से लुढक़ कर 32 डिग्री पर पहुंच गया। न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री से चढक़र 28 डिग्री पर पहुंच गया। सुबह के वक्त आद्रता 74 और शाम को 90 प्रतिशत दर्ज की गई।