सैकड़ों की संख्या में मवेशी सब्जी मंडी में रहे घूम रहे
जबलपुर: शहर में आवारा मवेशियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती हुई नजर आ रही है। जिसके चलते अब मुख्य बाजार में स्थित पड़ाव की सब्जी मंडी में सैकड़ो की संख्या में यहां मवेशी अपना आशियाना बनाए हुए बैठे रहते हैं। जिसके कारण यहां पर खरीदारी करने वाले आए ग्राहक और दुकानदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जहां पर यह मवेशी अपना आतंक मचाते रहते हैं और ग्राहकों और दुकानदारों की सब्जी खाते हैं। जिसके चलते सब्जी मंडी मवेशियों का एक अड्डा भी बनता जा रहा है। इसके अलावा सब्जी मंडी में लगे कचरे के ढेर को भी मवेशियों द्वारा फैला दिया जाता है,जिसके कारण मंडी में रोजाना गंदगी नजर आती है।
कचरे से संक्रमण का खतरा
सब्जी मंडी की सडक़ों पर घूमने वाले मवेशियों को जहां भी कचरा पड़ा देखते हैं वहीं कुछ भी खाने की वस्तु ढूंढने में लग जाते हैं। जिसके कारण गंदगी के बीच रहने के कारण मवेशियों में संक्रमण का खतरा भी बढ़ जाता है। मंडी में जगह-जगह कचरे के ढेर लगने के कारण यहां मवेशी भी पहुंच जाते हैं। मुख्य तौर पर देखा जाता है कि लोग कचरे के साथ सड़ी और गंदी सब्जियां आदि खाने की वस्तु फेंक देते हैं,जिसके कारण मवेशी खाने की वस्तु को ढूंढने के लिए कचरे के ढेर में चले जाते हैं और गंदगी के बीच कुछ भी खाने के कारण इन मवेशियों में गंभीर बीमारी का खतरा भी बढ़ जाता है।