देपालपुर में बैंक एवं स्टोन शॉप के ताले तोड़ने वाले चोर धाराएं

दो सौ से ज्यादा सीसीटीवी खंगाले पुलिस को मिली बड़ी सफलता
स्विफ्ट कार सहित दस हजार रुपए नकद बरामद हुए

देपालपुर: देपालपुर में पिछले दिनों चोरों ने बेटमा रोड स्थित स्टोन शॉप और आईडीएफसी बैंक में ताले तोड़कर शटर उचकाकर स्टोन वाले की दुकान से नगदी रुपए चुरा कर ले गए थे, जिसकी रिपोर्ट फरियादी ने देपालपुर थाने पर दर्ज करवाई थी. इसके बाद पुलिस ने अपराध पंजीबद कर विवेचना में लिया था.घटना को गंभीरता की दृष्टिगत रखते हुए ग्रामीण एसपी हितिका वासल के निर्देशन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक रूपेश त्रिवेदी एसडीओपी राहुल खरे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रणजीतसिंह बघेल के नेतृत्व टीम गठित हुई थी. जिसके बाद से ही पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई थी. वहीं क्षेत्र में बैंक के तले टूटने पर पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी.

पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों का पता लगा रही थी. देपालपुर थाना प्रभारी बघेल ने चोरों को पकड़ने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में चार से ज्यादा टीम लगा रखी थी. 200 से ज्यादा पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिससे पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. थाना प्रभारी बघेल ने मुखबिर की सूचना पर अपनी टीम भेजकर मंगलवारिया हाट से एक संदिग्ध चंदन पिता जगदीश सौदा 35 निवासी शुजालपुर को पकड़ा. पुलिस मुलाज़िम को गाड़ी में बिठाकर थाने लाई और उसके साथ सख्ती से पूछताछ की. उसने अपने साथी नरेंद्र पिता बाबूलाल मेवाड़ा राजेंद्र पिता गप्पालाल भैसकर साबिर पिता हुसैन का निवासी सुजालपुर के साथ मिलकर चोरी करने की घटना कबूल की.
कार और नकदी की बरामद
आरोपियों के पास से स्विफ्ट डिजायर कार एम. पी.42 सी. 4446 और दस हजार रुपए नकद बरामद हुए हैं. चोरों को पकड़ने में थाना प्रभारी बघेल सहायक थानेदार कृष्णकुमार राय हवलदार गुलरेज दिनेश वर्मा आरक्षक सुनील गिरवाल रवि तोमर कुंदन का सराहनीय योगदान रहा है. क्षेत्र में इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस की प्रशंसा हो रही है.

Next Post

थोड़ी बरसात में सड़कें बन गई तालाब, लोग होते रहे परेशान

Thu Sep 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मामला वार्ड 39 की सड़क का, सीवरेज के लिए की थी खुदाई इंदौर: एक बार फिर नगर निगम के कार्य में लापरवाही से आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. थोड़ी बरसात में पोल […]

You May Like

मनोरंजन