ग्वालियर। हजीरा स्थित सीएम राइज शासकीय पटेल उमावि में वृक्षारोपण कार्यक्रम पंचजअभियान के अंतर्गत एक पेड़ मां के नाम संपन्न हुआ।
परिसर में 40 विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए जिसमें पीपल, चंपा, आंवला, नीम, बरगद, बेलपत्र, परिजात, करंज आदि पौधे लगाए गए।
कार्यक्रम में विद्यालय में पदस्थ शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक स्टाफ एवं विद्यार्थी सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को शपथ दिलाई गई कि वह इन पौधों को रोपने के पश्चात फलदाई या छायादार वृक्ष बनने तक उनकी देखभाल करेंगे और साथ ही आसपास के लोगों को भी वृक्षारोपण हेतु प्रेरित करेंगे। वृक्षारोपण कार्यक्रम में सभी शिक्षकों ने पौधे लगाने के बाद शासन के निर्देश अनुसार वायुदूत ऐप पर अपना फोटो अपलोड कर निर्देशों का पालन किया।
इस कार्यक्रम में डीपीसी रविंद्र सिंह तोमर, नगर निगम पार्क प्रभारी इंजीनियर रोहित तिवारी, आईएससीआई फाउंडेशन के प्रभारी मोहित जी, उपप्राचार्य श्रीमती डॉ सरिता तोमर एवं उनकी माताजी श्रीमती राधा सेंगर, विद्यालय के प्राचार्य जितेंद्र सिंह भदौरिया, इको क्लब प्रभारी श्रीमती अंजना मिश्रा एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।