हिरासत में आया लाखों के पार्सल लेकर भागा डिलेवरी बॉय

उज्जैन। इंस्टा कार्ड लॉजिस्टिक्स सर्विसेज कंपनी का डिलीवरी बॉय एक माह पहले 27 पार्सल लाखों रुपए कीमत के लेकर भाग निकला था। जिसे गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। उत्तर प्रदेश के रहने वाले डिलीवरी बाय न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।

इंदौर गुरूकृपा कालोनी थाना एरोड्रम क्षेत्र में रहने वाला हिमांशु पिता देवेन्द्रसिंह भाटी महाकाल वाणिज्य केन्द्र में इंस्टा कार्ड लॉजिस्टिक सर्विसेज प्रायवेट लिमिटेड का संचालन किया जाता है। कपनी द्वारा फिलिप कार्ड पर बुक होने वाले आर्डर की डिलेवरी की जाती है। डिलेवरी बॉय पार्सल लोगों के घरों तक पहुंचते है। 12 मार्च को डिलीवरी बॉय सरजीत 3.50 लाख के 31 पार्सल लेकर निकला था। जिसमें मोबाइल, हेडफोन, जूते और कपड़ो के साथ अन्य सामान रखा था। लेकिन पार्सल संबंधित लोगों तक नहीं पहुंचे। हिमांशु को जानकारी मिली तो उसने डिलेवरी बॉय से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उसका मोबाइल स्वीच ऑफ था। हिमांशु भाटी ने मामले की शिकायत नानाखेड़ा थाने पहुंचकर दर्ज कराई। पुलिस ने अमानत में खयामत का प्रकरण दर्ज कर डिलीवरी बॉय की तलाश शुरू की। एक माह की तलाश के बाद डिलीवरी बाय सरजीत पिता रामसिद निवासी अलवर राजस्थान को उत्तर प्रदेश के मथुरा से गिरफ्तार कर उज्जैन लाया गया। जिसकी निशानदेही पर 2 लाख 63 हजार रुपए कीमत के 6 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। रविवार को मामले का खुलासा करने के बाद डिलीवरी बॉय को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। जिसकी निशानदेही पर अन्य पार्सल और नगद राशि बरामद की जाएगी।

 

राजस्थान में भी कर चुका था वारदात

नानाखेड़ा टी नरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि लाखों के पार्सल लेकर भागा डिलीवरी बाय काफी शातिर है। दिसंबर जनवरी माह में उसने राजस्थान के जयपुर में भी इसी तरह प्राइवेट कंपनी में डिलीवरी बॉय की जॉब के दौरान लाखों के पार्सल गायब कर दिए थे। उज्जैन में उसने सरजीत नाम से डिलीवरी बॉय की नौकरी हासिल की थी उसका असली नाम रंजीत पिता रामवीर सिंह जाट होना सामने आया है। वहां मूल रूप से मोनिया चौकी बेसवा थाना इगलास जिला अलीगढ़ उत्तर प्रदेश यमुना एक्सप्रेस रायाकट मथुरा का रहने वाला है।

Next Post

चुनाव प्रचार के लिये आज आयेंगे कांग्रेस-भाजपा के स्टार प्रचारक

Sun Apr 14 , 2024
० कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व मंत्री अरूण यादव, पूर्व मंत्री अजय सिंह राहुल करेंगे 4 चुनावी सभाएं नवभारत न्यूज सीधी 14 अप्रैल। सीधी संसदीय क्षेत्र में 15 अप्रैल सोमवार को कांग्रेस-भाजपा के स्टार प्रचारक पहुंचेंगे। कांग्रेस के स्टार प्रचारक प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष […]

You May Like