० कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व मंत्री अरूण यादव, पूर्व मंत्री अजय सिंह राहुल करेंगे 4 चुनावी सभाएं
नवभारत न्यूज
सीधी 14 अप्रैल। सीधी संसदीय क्षेत्र में 15 अप्रैल सोमवार को कांग्रेस-भाजपा के स्टार प्रचारक पहुंचेंगे। कांग्रेस के स्टार प्रचारक प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व मंत्री द्वय अरूण यादव व अजय सिंह राहुल चार चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। वहीं भाजपा की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान महुआगांव में सभा एवं सीधी में रोड शो करेंगे।
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी एवं मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार 15 अप्रैल को सीधी संसदीय क्षेत्र में लोकसभा प्रत्याशी कमलेश्वर पटेल के समर्थन में तीन चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण यादव एवं पूर्व मंत्री अजय सिंह राहुल भी उपस्थित रहेंगे। जारी कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, अरुण यादव, पूर्व मंत्री अजय सिंह राहुल 15 अप्रैल को हेलीकॉप्टर से सीधी संसदीय क्षेत्र के ब्यौहारी में पूर्वान्ह 11 बजे चुनावी सभा, सीधी विधानसभा के बरमबाबा में दोपहर 1 बजे पहुंचकर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। तत्पश्चात चितरंगी विधानसभा के ग्राम दुधमनिया में दोपहर 2:30 एवं सिहावल विधानसभा के बहरी में अपरान्ह 4 बजे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। जिला कांग्रेस कमेटी, शहडोल, सीधी, सिंगरौली व संबंधित ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुये हैं।
००
शिवराज का सीधी में रोड शो, महुआगांव में सभा
भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 15 अप्रैल को भाजपा प्रत्याशी डॉ.राजेश मिश्रा के चुनाव प्रचार हेतु सीधी पहुंच रहे हैं। जहां भाजपा जिला अध्यक्ष देव कुमार सिंह चौहान की अगुवाई में शानदार स्वागत की तैयारी की जा रही है। जारी कार्यक्रम के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 15 अप्रैल को शाम 4 बजे सीधी हवाई पट्टी पर पहुंचने के पश्चात धौंहनी विधानसभा के महुआगांव में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेते हुए विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। उसके पश्चात शाम 6 बजे सीधी नगर में विशाल रोड शो करते हुए भाजपा प्रत्याशी डॉ.राजेश मिश्रा के लिए विजयश्री का आशीर्वाद मांगेंगे। रात्रि विश्राम सीधी में ही रहेगा।
००
अंतिम चरण में मतदाताओं को रिझाने का प्रयास
लोकसभा सीधी के चुनाव में प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार सवाब पर पहुंच गया है। सभी प्रत्याशी ताबड़तोड़ सभाएं एवं जनसंपर्क अपने समर्थकों के साथ कर रहे हैं। 19 अप्रैल को मतदान होने के कारण 17 अप्रैल की शाम 6 बजे से चुनाव प्रचार बंद हो जायेगा। इस वजह से अंतिम चरण में सभी प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने के लिये अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। मतदाता भी अंतिम चरण में चुनाव प्रचार तेज हो जाने के कारण अब प्रत्याशियों को लेकर आपस में विचार मंथन करके के अपनी राय बनाने में जुटे हुये हैं।
०००००००००००००००००