ग्वालियर: जे.सी.मिल्स उ.मा.विद्यालय ग्वालियर के परिसर में विद्यालय के छात्र छात्राओ ने मतदान के लिए अपने अभिभावकों से पत्र लिखकर आव्हान किया। साथ ही समाज के बच्चों का चुनाव के प्रति दृष्टिकोण को जानने के लिए बच्चों की निबंध प्रतियोगिता मतदान क्यों जरूरी है, मतदान में बच्चों की भूमिका विषय पर करवाई गई.
जिसमें प्रतिभागी बच्चों ने अपने स्तर से लिखा कि हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है कि अपने घर के साथ साथ आस पास के घरों में भी यह सुनिश्चित करें कि व्यक्ति वोट देकर आया कि नही और उसका वोट डलवाए। बच्चों ने निबंध में लिखा कि ऊंगली पर लगी स्याही सिर्फ एक निशान ही नहीं, आपकी शान है, देश की पहचान है, लोकतंत्र की जान है और सबसे बढ़कर हमारे आपके अधिकार का सम्मान है।