एयरफोर्स स्टेशन पर सांप के डसने से हुई मौत

*बारिश के मौसम में बढ़े सर्पदंश के मामले*

ग्वालियर। महाराजपुरा एयर फोर्स स्टेशन के अंदर सर्पदंश का मामला सामने आया है जहां 10 साल के मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। दरअसल ग्वालियर एयर फोर्स स्टेशन में पदस्थ आनंद चौबे केम्पस के सरकारी क्वार्टर में रहते है,उनका 10 साल का बेटा रोहन घर में सो रहा था इस दौरान वह रात के वक्त वॉशरूम में गया था, इस दौरान एक जहरीले सांप ने उसके पैर में काट लिया, बच्चे की चीख पुकार सुनकर उसके परिजन उसे शहर के एक प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, फिलहाल महाराजपुरा थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवा कर आगे की जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि बारिश के मौसम के दौरान ग्वालियर में सर्पदंश के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है, बीते एक सप्ताह में ही 30 से अधिक सर्पदंश के मामलों में 10 से अधिक लोगो की मौत भी हुई है।

Next Post

सिंधिया शुक्रवार से मेघालय, असम के दो दिन के दौरे पर

Thu Jul 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 11 जुलाई (वार्ता) पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास और संचार मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया शुक्रवार से मेघायल और असम का दो दिन का दौरा करेंगे तथा किसानों के लिए एक बहुभाषी ऐप का शुभारंभ करने के साथ […]

You May Like