जिले के धार्मिक पर्यटन स्थलों पर स्वच्छता के लिए श्रमदान किया

नीमच। स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता की थीम पर आयोजित स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024 अंतर्गत कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार बुधवार को जिले के 18 से अधिक धार्मिक पर्यटन स्थलों पर श्रमदान कर, साफ-सफाई की गई। इसमें नीमच विकासखंड अंतर्गत ग्राम चीताखेड़ा में आवरीमाता, ग्राम सावन में बीसभुजामाता, ग्राम भादवामाता, ग्राम बरुखेड़ा, ग्राम पंचायत डुंगलावदा के सावनकुंड़, ग्राम बोरखेड़ी पानेड़ी के नीलकंठ़ महादेव एवं जनपद पंचायत जावद अंतर्गत ग्राम खोर के नवतोरण मंदिर, सुखानंद महादेव, ग्राम आलोरी के जराड़ महादेव, ग्राम अथवा में सुलाबावजी, ग्राम दड़ौली में अंबा माता मंदिर एवं ग्राम मोड़ी में माता मंदिर और जनपद पंचायत मनासा के ग्राम चौकड़ी में झरनेश्वर, ग्राम बरबाडिय़ा में केदारेश्वर, ग्राम धाकडख़ेड़ी में वराह मंदिर, ग्राम अल्हेड़ में आईजी माता मंदिर और आमद में महादेव मंदिर पर श्रमदान कर, साफ-सफाई की गई।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अरविंद ड़ामोर ग्राम पंचायत भादवामाता में स्वच्छता के लिए श्रमदान कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। जनपद पंचायत जावद के ग्राम मोड़ी में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री राजेश शाह एवं जनपद सीईओ श्री आकाश धारवे शामिल हुए। जनपद पंचायत मनासा के ग्राम अल्हेड़ में जनपद पंचायत सीईओ सुश्री किरण आंजना व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती वशिता ने सम्मिलित होकर, स्वच्छता ही सेवा अभियान में श्रमदान कर, ग्रामीणों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत अल्हेड़ में स्वच्छता रैली निकालकर, स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।

Next Post

बदनाम करने की धमकी देकर महिला से बलात्कार 

Wed Sep 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 25 सितंबर. ऐशबाग पुलिस ने एक महिला की रिपोर्ट पर युवक के खिलाफ शारीरिक शोषण करने का मामला दर्ज किया है. आरोपी महिला को बदनाम करने की धमकी देकर करीब दो साल से शोषण कर रहा […]

You May Like