वारदात में प्रयुक्त तलवार बरामद
भोपाल, 17 अक्टूबर. कोलार इलाके में एक ढाबा संचालक के साथ अड़ीबाजी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से वारदात में प्रयुक्त तलवार बरामद की गई है. आरोपी का एक साथी फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. पुलिस के मुताबिक आम्र विहार कालोनी कोलार रोड निवासी संदीप खत्री अपने एक दोस्त के साथ कोलार रोड स्थित ढाबे पर खाना खाने पहुंचा था. ढाबा संचालक ने जब बिल देने का बोला तो संदीप और उसका साथी गाली-गलौज करने लगे. संदीप तलवार लहराते हुए बोला कि बिल नहीं देंगे और शराब पीने के लिए एक हजार रुपये की मांग करने लगा. पुलिस ने ढाबा संचालक की रिपोर्ट पर संदीप और उसके साथी पर मारपाटी और अड़ीबाजी समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया था. बुधवार को मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने पहाड़ी मंदिर के पास से संदीप को हिरासत में लिया. उसकी निशानदेही पर डीमार्ट के पीछे झाडिय़ों में छिपाकर रखी गई तलवार जब्त की गई. आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट की धारा बढ़ाई गई थी. इस मामले में उसके फरार साथी शिवम चौधरी की तलाश की जा रही है.