ग्वालियर: शहर में पिछले वषों की तरह इस बार भी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा 13 जुलाई को विभिन्न मार्गो से निकाली जाएगी। इसका शुभारंभ जीवाईएमसी मैदान में शाम 4 बजे होगा और शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए यह यात्रा गोयल वाटिका में पहुंचकर समाप्त होगी।यात्रा के संयोजक भाजपा नेता देवेन्द्र प्रताप सिंह तोमर ने बताया कि यात्रा से पूर्व मैदान में विशेष पूजा और प्रवचन होंगे, उसके बाद यात्रा प्रारंभ होगी।
उन्होंने कहा कि रथ के ऊपर विराजे श्री जगन्नाथ जी के दर्शन मात्र से जीव को पुनर्जन्म नहीं लेना पड़ता है। 13 जुलाई को दोपहर 1 बजे सुमधुर कीर्तन व विग्रह पूजा दोपहर 2:30 बजे, विशेष प्रवचन सायं 4 बजे यात्रा प्रारम्भ होगी। रथ यात्रा जीवाईएमसी क्लब से प्रारम्भ होकर, दाल बाजार, नया बाजार, लोहिया बाजार, ऊंट पुल, दौलतगंज, महाराज बाड़ा, सराफा बाजार, नई सडक़, हनुमान चौराहा होते हुए गोयल वाटिका पर विराम होगी। रथ यात्रा के दौरान स्वयंसेवक रास्ते में पुलिस के साथ यातायात को संभालेगें। रास्ते में कई स्थानों पर पानी के पाउच भी वितरित किए जाएंगे।