यह अभियान प्रकृति के साथ लोगों का जुड़ाव बढ़ाने का अभियान है : डॉ राजेश मिश्रा

* जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत ग्राम पंचायत कपूरी बेदौलिहान में कार्यक्रम आयोजित

 

नवभारत न्यूज

सीधी 15 जून

जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत को जनपद पंचायत रामपुर नैकिन के ग्राम पंचायत कपूरी बेदौलिहान में तालाब के गहरीकरण और साफ सफाई का अभियान प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम में नवनिर्वाचित सांसद डॉ राजेश मिश्रा द्वारा ग्रामवासियों से अपील की गई कि यह अभियान प्रकृति के साथ लोगों का जुड़ाव बढ़ाने का अभियान है। प्रकृति ने सदैव हमारी आवश्यकताओं की पूर्ति की है। हमारी भी यह जिम्मेदारी है कि इसके संरक्षण और संवर्धन में हम बढ़-चढ़ कर हिस्सेदारी करें। उन्होंने कहा कि अगर आज जल का संरक्षण नहीं किया गया तो आगामी भविष्य में इसके भयंकर दुष्परिणाम होंगे और संभवतः तीसरा विश्वयुद्ध पानी के लिए हो सकता है। इसके लिए आज से ही हम जल संरक्षण के लिए ठोस कदम उठाएं। साथ ही साथ अपने आस-पास पौधरोपण भी करें। सांसद द्वारा उपस्थित जनों को जल संरक्षण की शपथ भी दिलवाई गई।

 

सांसद ने कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान समय की सबसे बड़ी जरूरत है। इस अभियान से जहां एक ओर जल के संरक्षण और संवर्धन में मदद मिलेगी, वहीं दूसरी ओर पर्यावरण में भी सुधार आयेगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत नदी, तालाब, कुओं, बावड़ी आदि जल सरचनाओं का जीर्णोद्धार और नवीनीकरण कर उन्हें उपयोगी बनाया जायेगा। तालाबों के किनारों पर हरित क्षेत्र बफर झोन तैयार किया जायेगा। हमारा प्रयास है कि वर्षा के जल को ज्यादा से ज्यादा संचित कर भू-जल स्तर में वृद्धि की जाये। सांसद ने कहा कि यह कार्यक्रम जनभागीदारी के साथ होना चाहिए सिर्फ शासन के द्वारा ही प्रयास करने से सफलता नहीं मिलेगी। कार्यक्रम में सभी की सहभागिता होनी चाहिए जिससे यह कार्यक्रम सफल हो सके।

०००००

अभियान में लोगों की हो सहभागिता : सोमवंशी

 

कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी द्वारा लोगों से अभियान में सक्रिय सहभागिता की अपील की गई है। उन्होंने निर्देशित किया कि तकनीकी रूप से वर्तमान का ही नहीं बल्कि भविष्य को ध्यान में केंद्रित रखते हुए कार्ययोजना बनाए। अभियान में आमजनों की सहभागिता बढ़ाने के भी प्रयास किए जाएं।

००००

इनकी रही उपस्थिति

 

आयोजित कार्यक्रम में इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य प्रदीप शुक्ला, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे, अपर कलेक्टर राजेश शाही, उपखण्ड अधिकारी आर पी त्रिपाठी, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा हिमांशु तिवारी सहित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी/कर्मचारी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Next Post

मॉडल स्कूल में शिक्षा के साथ संस्कार का भी पाठ पढ़ाया जाता है: उप मुख्यमंत्री

Sat Jun 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email गुरूओं के आचरण से जो सीखा वह आज भी काम आ रहा है: उप मुख्यमंत्री रीवा के बदलाव में मॉडल स्कूल और इंजीनियरिंग कालेज के छात्रों का भी योगदान है: उप मुख्यमंत्री मॉडल स्कूल के स्वर्ण जयंती […]

You May Like