भक्तों को दर्शन देते रथ पर सवार होकर निकले जगत के नाथ, पहुंचे मौसी के घर

जबलपुर: जगत के नाथ भगवान जगन्नाथ स्वामी अपने बड़े भाई बलभद्र, बहिन देवी सुभद्रा के साथ भक्तो को दर्शन देने रथ पर सवार होकर निकले। साहू समाज जबलपुर के तत्वाधान में 135 वें वर्ष रथयात्रा निकाली गई।वात्री साहू समाज जबलपुर द्वारा संचालित श्री जगदीश स्वामी कर्मा माई शंकर भगवान मंदिर ट्रस्ट लॉर्डगंज के तत्वाधान में साहू धर्मशाला गढ़ाफाटक स्थित मंदिर से प्रारंभ हुई रथयात्रा चरहाई, बड़े महावीर मंदिर, बड़ा फुहारा, सराफा , कोतवाली, मिलोनिगंज, हनुमानताल होते हुए बड़ी खेरमाई मंदिर पहुंची जहां सिंहवाहिनी मंदिर में अपनी मौसी के घर भगवान विश्राम करने रुकेंगे। भगवान 12 दिनो तक अपनी मौसी के घर में रहेंगे और गुरु पूर्णिमा के दिन भगवान की वापसी रथयात्रा निकाली जाएगी और भगवान अपने मंदिर में विराजित होंगे।

रथयात्रा में भगवान के रथ के साथ ही अंतराष्ट्रीय श्याम बैंड, धमाल पार्टी के साथ भगवान शंकर, भगवान श्री राधाकृष्ण, रथ के श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप को खिचड़ी खिलाती मां कर्मा और भगवान विभिन्न स्वरूप की झांकी l आकर्षण का केंद्र थी। भगवान को मीठे भात का भोग लगाया गया और रथयात्रा के दौरान इसका वितरण भक्तो को किया गया।

रथयात्रा में मप्र तेलघानी बोर्ड अध्यक्ष रविकिरण साहू, कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा, समाज के मुखिया राजेन्द्र साहू, धीरज पटेरिया, संदीप जैन, अमरीश मिश्रा, राधेश्याम साहू, मुकेश साहू, राजेंद्र प्रवीण साहू, रविशंकर साहू, हरीश साहू, राजेश साहू, नरेंद्र साहू, राकेश साहू, सुरेश साहू, पप्पी साहू, दीपक साहू, श्रीकांत साहू, जयप्रकाश साहू, विशाल साहू, राजू साहू, निशांत साहू, संजय साहू, आकाश साहू के साथ बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु एवं मातृ शक्ति शामिल हुई।

Next Post

 दीवार गिरने से दो दर्जन गाड़ियां क्षतिग्रस्त

Mon Jul 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रेलवे पार्किंग जोन में हुई जबलपुर: रेलवे स्टेशन की पार्किंग में बारिश के चलते दीवार से सटकर लगा एक पेड़ अचानक दीवार पर गिर गया, जिससे दीवार ढह गई और दीवार का मलबा सीधे वहां खड़े वाहनों […]

You May Like

मनोरंजन