रथयात्रा में भगवान के रथ के साथ ही अंतराष्ट्रीय श्याम बैंड, धमाल पार्टी के साथ भगवान शंकर, भगवान श्री राधाकृष्ण, रथ के श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप को खिचड़ी खिलाती मां कर्मा और भगवान विभिन्न स्वरूप की झांकी l आकर्षण का केंद्र थी। भगवान को मीठे भात का भोग लगाया गया और रथयात्रा के दौरान इसका वितरण भक्तो को किया गया।
रथयात्रा में मप्र तेलघानी बोर्ड अध्यक्ष रविकिरण साहू, कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा, समाज के मुखिया राजेन्द्र साहू, धीरज पटेरिया, संदीप जैन, अमरीश मिश्रा, राधेश्याम साहू, मुकेश साहू, राजेंद्र प्रवीण साहू, रविशंकर साहू, हरीश साहू, राजेश साहू, नरेंद्र साहू, राकेश साहू, सुरेश साहू, पप्पी साहू, दीपक साहू, श्रीकांत साहू, जयप्रकाश साहू, विशाल साहू, राजू साहू, निशांत साहू, संजय साहू, आकाश साहू के साथ बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु एवं मातृ शक्ति शामिल हुई।