श्रमिकों का हक़ उन्हें दिला कर रहूंगा : राहुल

नयी दिल्ली, 06 जुलाई (वार्ता) लोकसभा में विपक्ष के नेता तथा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि उन्होंने श्रमिकों जीवन को नजदीकी से देखने का प्रयास कर पाया है कि देश में मेहनतकश लोगों को सम्मान नहीं मिल रहा है और वह उन्हें यह हक दिला कर रहेंगे।

श्री गांधी ने हाल ही में दिल्ली में श्रमिकों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी और उनकी स्थिति का जायजा लिया।

श्री गांधी ने कहा,“नरेंद्र मोदी की सरकार में ‘भारत बनाने वालों’ को भयंकर कष्ट झेलना पड़ रहा है। मज़दूर एक दिन की कमाई से चार-चार दिन घर चलाने को मजबूर हैं। बचत के नाम पर एक पाई नहीं और ब्याज भरने की चिंता में वह पेट काट कर अपना जीवन गुजार रहे हैं।”

उन्होंने कहा,“गुरु तेग बहादुर नगर में रेहड़ी-पटरी वालों और दिहाड़ी मजदूरों से मिलकर उनके जीवन संघर्ष को क़रीब से जानने का मौका मिला। जो ‘भविष्य का भारत’ बना रहे हैं, उनके अपने परिवार का भविष्य ही खतरे में है। भारत के मेहनतकश श्रमिकों को उनका पूरा हक़, सुरक्षा और सम्मान दिला कर रहूंगा – ये संकल्प है।”

Next Post

बहुमंजिला इमारतों में आग से बचाव जांचने की मुहिम पड़ गई ठंडी

Sat Jul 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शहर में फायर फाइटिंग सिस्टम लगाने वाली कंपनियों की है कमी हरदा कांड के बाद चेता था प्रशासन वीरेंद्र वर्मा इंदौर: इंदौर में आग से बचाव के संसाधन जांचने का मामला फिलहाल ठंडा पड़ गया है। इसका […]

You May Like