गाली-गलौज करने का वीडियो बनाने पर दबंग ने की दलित युवक की पिटाई

शहडोल। जिले में दबंगों की दबंगई करने का मामला सामने आया है। जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र के बोडरी में गाली-गलौज करने का वीडियो बनाने पर एक दलित युवक की पिटाई कर दी गई। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल दबंग दलित युवक को देखकर अक्सर गाली-गलौज करता था।
उसकी गाली गलौज से परेशान दलित दबंग का वीडियो बनाने लगा, जो उसे नागवार गुजरा। इसके बाद दबंग ने युवक को खेत में पटकर बेरहमी से लात घूसों से उसके साथ मारपीट की। मारपीट का शिकार हुआ युवक और उसका साथी दबंग से रहम की भीख मांगते रहे। लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी। युवक के साथ दबंग के मारपीट का वहां मौजूद शख्स ने विडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद देऱ रात सिहंपुर पुलिस ने मारपीट करने वाले दबंग के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

बीच बाजार मारपीट
दरअसल सिंहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बोड़री निवासी 28 वर्षीय रवि कोरी के साथ गांव के हीं रहने वाले दबंग करुणेश पांडेय बेवजह उसको देखकर अक्सर गाली गलौच करने लगता था। बीते दिन भी दबंग दलित को देखकर गाली गलौच करने लगा, उसके गाली गलौच से परेशान दलित उसका वीडियो बनाने लगा, जो दबंग को नागवार गुजरा और फिर उसके साथ जमकर मारपीट की गई। मामले में सिंहपुर थाना प्रभारी आरपी रावत का कहना है कि क्षेत्र के एक करुणेश पांडेय नामक व्यक्ति द्वारा मारपीट करने का एक मामला आया था। जिस पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। करुणेश द्वारा रवि को देखकर अक्सर गाली गलौज करता था, जिसका वह वीडियो बनाने लगा, इसी बात पर उसके साथ मारपीट की गई है।

Next Post

जवाहर नगर चौराहे पर युवक की गोली मारकर हत्या, संस्था राम-राम के कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम किया

Wed Jul 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email देवास। जवाहर नगर चौराहे पर बुधवार को कुणाल बैरागी, निवासी विकास नगर, को गोली मार दी गई। घायल अवस्था में कुणाल को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। कुणाल बैरागी संस्था राम-राम के सदस्य […]

You May Like

मनोरंजन