कृति खरबंदा ने अपनी व्यस्त जिंदगी का वीडियो शेयर किया

मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेत्री कृति खरबंदा ने अपनी व्यस्त जिंदगी का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

कृति खरबंदा ने इंस्टाग्राम पर अपने व्यस्त दिन का एक वीडियो साझा किया। उन्होंने लिखा, एक घंटे की यात्रा की। इस पागल ट्रैफिक में स्टूडियो तक पहुंचा। सात मिनट के लिए डब किया। शहर के दूसरी तरफ वापस जाने में एक घंटा लगा।

कृति बहुप्रतीक्षित राणा नायडू सीजन 2 में अपना ओटीटी डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वह राणा दग्गुबाती, दग्गुबाती वेंकटेश, अर्जुन रामपाल और सुरवीन चावला जैसे उद्योग के दिग्गजों के साथ अभिनय करेंगी। अपने ओटीटी डेब्यू के अलावा, कृति खरबंदा नव-नोयर कॉमिक त्रासदी ‘रिस्की रोमियो’ में दिखाई देने के लिए तैयार हैं। अबीर सेनगुप्ता द्वारा निर्देशित इस फिल्म में वह सनी सिंह के साथ नजर आएंगी।

 

Next Post

फिल्म ‘माय मेलबर्न’ का ट्रेलर रिलीज

Tue Feb 25 , 2025
मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड फिल्मकार कबीर खान, इम्तियाज़ अली, ओनिर और रीमा दास की फिल्म ‘माय मेलबर्न’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म ‘माय मेलबर्न’का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है, जिसमें मेलबर्न की पृष्ठभूमि में चार अनोखी और प्रभावशाली कहानियों की झलक देखने को मिलती है। ये फिल्म मानवीय संबंधों, […]

You May Like