– बाबुजी का निधन व्यक्तिगत के साथ पार्टी के लिए क्षति – नरेंद्रसिंह तोमर
खरगोन। मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्रसिंह तोमर तथा नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सहित वरिष्ठ नेताओं ने भाजपा के पितृ पुरुष व खरगोन के पूर्व विधायक स्व. रायसिंह राठौर को श्रद्धांजलि अर्पित की। गुरुवार को स्व. रायसिंह बाबुजी के निज निवास पर पहुंचे नेताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके कार्यों को याद किया।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्रकाश भावसार ने बताया गुरुवार शाम स्व. बाबुजी के निवास पर पहुंचे मप्र विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर, केबिनेट मंत्री श्री विजयवर्गीय, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष श्यामजी महाजन, खरगोन विधायक बालकृष्ण पाटीदार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कल्याण अग्रवाल, परसराम चौहान, जितेंद्र पाटीदार, देवास जिलाध्यक्ष राजू खंडेलवाल, इंदौर ग्रामीण जिलाध्यक्ष चिंटू वर्मा सहित वरिष्ठ नेताओं ने स्व. बाबुजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। स्व. बाबुजी के पुत्र व भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह राठौर, ज्येष्ठ पुत्र जयपालसिंह राठौर, भाई जीवनसिंह राठौर से भेंटकर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने बाबुजी को खरगोन-बड़वानी जिले में भाजपा का पितृ पुरुष, जुझारू, कर्मठ ईमानदार व सेवाभावी नेता बताया। श्री तोमर ने कहा बाबुजी का निधन व्यक्तिगत के साथ पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है। श्री विजयवर्गीय ने कहा रायसिंह बाबुजी ने तन, मन, धन से पार्टी को खड़ा कर जनाधार बढ़ाया। वे जब खरगोन के जिलाध्यक्ष थे तब मेरा प्रवास उनके ही सान्निध्य में होता था। वे निर्मल स्वभाव के स्पष्टवादी नेता थे। उनका जाना हम सभी की लिए क्षति है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे।