अंग्रेजी नव वर्ष पर लगा मां बगलामुखी मंदिर पर भक्तों का ताता

वाहन पार्किंग हुई फुल, नगर में लगता रहा जाम, एक घंटे में कर रहे थे भक्त दर्शन

 

नलखेड़ा,1 जनवरी. विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर में अंग्रेजी नव वर्ष के पहले ही दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे. मां केदरबार में मत्था टेककर सुख समृद्धि की कामना की. सुबह से लेकर रात तक दर्शनों का दौर चलता रहा. प्रथम दिवस प्रदेश सहित देश भर से 40 हजार से अधिक श्रद्धालु भक्त धार्मिक आस्था के साथ मां बगलामुखी के दरबार पहुंचे. जहां भत्तों द्वारा मां के दर्शन, पूजन व हवन आदि किए. भक्तों द्वारा देवी दर्शन कर अपने नववर्ष की शुरुआत की गई. मां के दरबार पर आकर्षक सजा सज्जा की गई. इस दौरान रात को मंदिर परिसर दुधिया रोशनी से जगमगा उठा.

नव वर्ष के प्रथम दिन को मंदिर पर मां बगलामुखी की आरती में कई भक्तों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. पूरे दिन नगरसहित आसपास के व वीआईपी कई स्थानों से श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला अनवरत जारी रहा, सुबह से ही भक्तों की लंबी लंबी कतारें माता के दर्शन के लिए लगने लगी जो देर रात तक चलता रहा. भक्तों द्वारा लगाए गए माता की जयकारों से पूरा मंदिर परिसर गुंजायमान रहा तथा बाहर से आए श्रद्धालुओं ने बगलामुखी के आंगन में भजन भी गाए. नववर्ष के प्रथम दिन मातारानी का आलौकिक श्रृंगार किया गया था व मंदिर परिसर पुष्पों से सजाया गया था. नववर्ष के प्रथम दिन नगर में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर पर भक्तों का जनसैलाब उमड़ता दिखाई दिया. सिद्धपीठ पहुंचे भक्तों द्वारा मंदिर में दर्शन पूजन किया गया साथ ही कई भक्तों द्वारा मंदिर परिसर में स्थित यज्ञशाला में परिवार की खुशहाली तथा अपनी मनोकामना पूर्ति हेतु हवन अनुष्ठान भी किया. लगभग 40 हजार से अधिक माता भक्त सिद्धपीठ पर दर्शनार्थ पहुंचे. मंदिर प्रबंध समिति द्वारा बुधवार को प्रात: काल से ही भक्तों का गर्भगृह में प्रवेश निषेध कर दिया गया था. दर्शनार्थियों को सोलह खंबे वाले पांडाल से दर्शन करवाए जा रहे थे. नववर्ष पर दर्शनार्थियों का आलम यह था कि दोपहर के बाद लाइन मंदिर के पास खाल तक पहुंच गई थी. माता मंदिर पर पहुंचे भक्तों द्वारा मां के दरबार में शीश नवा कर नववर्ष 2025 परिवार में सुख, शांति, समृद्धि व खुशहाली लेकर आए इस तरह की कामना की गई. विश्व प्रसिद्ध पीतांबरा मां बगलामुखी मंदिर में वीआईपी व्यवस्था को लेकर कई बार अव्यवस्थाएं सामने आई है. इस व्यवस्था को वीआईपी कल्चर व उनके रिश्तेदार बताकर दर्शन करते हैं.

प्रशासनिक अधिकारियों मंदिर परिसर में बनाए रखी नजर

बुधवार को मां बगलामुखी मंदिर में भक्तों की भीड़ को देखते हुए एसडीएम सर्वेश यादव, एसडीओपी देवनारायण यादव, तहसीलदार प्रेम नारायण परमार, थाना प्रभारी श्रीमती शशि उपाध्याय, कस्बा पटवारी अजय खींची व पुलिस के द्वारा व्यवस्था संभाली गई. सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से भी सुरक्षा की दृष्टि से निगरानी की गई.

अन्य मंदिरों पर भी हुई सज्जा

मां बगलामुखी मंदिर परिसर में स्थित अन्य मंदिर श्री राधाकृष्ण मंदिर, हनुमान मंदिर एवं भैरव मंदिर पर भी पुष्पों से आकर्षक श्रृंगार किया गया था. श्रीनाथ धाम मंदिर पर आकर्षक श्रृंगार किया गया था. जहां पर भी कहीं भक्तों की भीड़ लगी रही.

 

दिन भर चलता रहा हवन अनुष्ठान दौर

 

अंग्रेजी नव वर्ष पर मंदिर पर जहां एक ओर साधक, आराधकों द्वारा मंत्रो के साथ माता की आराधना की जा रही है वहीं पंडितों द्वारा श्रद्घालुओं के हवन, पूजन एवं अनुष्ठान विधिपूर्वक संपन्न कराए जा रहे हैं. भक्तजन हवन के दौरान माता का स्मरण करते हुए मंगल आहुतियां पवित्र हवनकुंड में अर्पित कर रहे हैं. इसके अलावा मंदिर पर श्रद्घालुओं द्वारा माता के जयकारे लगाते हुए परिसर के अंदर भजन कीर्तन करते हुए नृत्य भी किए जा रहे हैं.

 

लगता रहा जाम, प्रशासन की व्यवस्था हुई ध्वस्त

 

विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर जाने वाले मार्ग पर बुधवार को दोपहर से शाम तक जाम लगता रहा रुक रुक जाम में फंसे वाहन सवार भक्त परेशान होते रहे. बुधवार को विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर पर आए बड़ी संख्या में भक्त चार पहिया व दो पहिया वाहनों से पहुंचे थे, इससे मंदिर जाने आने वाले मार्ग पर सुबह के बाद से ही जाम लगना शुरू हो गया.नगर में भी जाम लगा रहा, जाम से कई घंटे तक दो पहिया व चार पहिया वाहन सवार भक्तों को मंदिर तक पहुंचने में समय लगता रहा. कई भक्त तो आसपास खेतों में वाहन खड़ा कर पैदल मंदिर गए.जाम खुला भी तो मंदिर तक वाहन रेंग कर ही निकल सके. मार्ग में पूरा दिन जाम लगता रहा. प्रशासन के द्वारा व्यवस्थाएं भी ध्वस्त हो गई. जाम को खुलने के लिए पुलिस को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा और लोगों के द्वारा बाहर से आए श्रद्धालु जाम से बाहर निकले.

Next Post

साइबर अपराध कर राशि भेजते थे पाकिस्तान और श्रीलंका

Wed Jan 1 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email करोड़ों का साइबर अपराध करने वाले को जमानत नहीं   जबलपुर। मप्र हाईकोर्ट ने करोड़ों रुपये का साइबर अपराध करने वाले आरोपी को जमानत देने से इंकार कर दिया है। जस्टिस पी के अग्रवाल की एकलपीठ के […]

You May Like