ब्राजील के फुटबॉल खिलाड़ी हृदय संबंधी जटिलताओं के बाद अस्पताल में भर्ती

रियो डी जेनेरियो, 13 नवंबर (वार्ता) ब्राजील के साओ पाउलो फुटबॉल क्लब के मिडफील्डर ऑस्कर फिटनेस टेस्ट के दौरान हृदय संबंधी जटिलताओं के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।
ब्राजीलियाई क्लब ने बुधवार को यह जानकारी दी कि 34 वर्षीय ऑस्कर को मंगलवार को साओ पाउलो के बारा फंडा प्रशिक्षण परिसर में परीक्षण के दौरान बेहोश होने के बाद अल्बर्ट आइंस्टीन अस्पताल ले जाया गया।
साओ पाउलो ने एक बयान में कहा, “ऑस्कर की हालत स्थिर बनी हुई है और उन्हें कार्डियोलॉजी यूनिट में निगरानी, चिकित्सा निगरानी और जांच के लिए रखा गया है।”
स्थानीय मीडिया के अनुसार पैरामेडिक्स के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले यह अनुभवी प्लेमेकर लगभग दो मिनट के लिए बेहोश हो गया था। ऑस्कर पिंडली की चोट से उबरने के लिए जांच करवा रहे थे।

Next Post

एलेक्जेडर जेवरेव को हराकर जैनिक सिनर एटीपी फाइनल्स सेमीफाइनल में

Thu Nov 13 , 2025
ट्यूरिन (इटली) 13 नवंबर (वार्ता) मौजूदा चैंपियन और इटली के दिग्गज जैनिक सिनर ने जर्मनी के स्टार टेनिस खिलाड़ी अलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर एटीपी फाइनल्स के अंतिम चार में जगह बना ली है। पुरुष टेनिस में दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी जैनिक सिनर ने बुधवार को खेले गये क्वार्टरफाइनल […]

You May Like