म्यांमार: बाढ़ के खतरे के मद्देनजर 2000 परिवारों को भेजा गया सुरक्षित स्थानों पर

यांगून, 01 जुलाई (वार्ता) म्यांमार के उत्तरी काचिन राज्य में संभावित बाढ़ के खतरे को देखते हुए लगभग दो हजार घरों को खाली कराया गया है, क्योंकि भारी बारिश के कारण अयेयारवाडी नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।

काचिन राज्य सरकार के एक सदस्य ने सोमवार को शिन्हुआ को बताया कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और बचाव अभियान जारी है।

उन्होंने बताया कि प्रभावित निवासियों को पूरे क्षेत्र में 30 स्कूलों, चर्चों और मठों में अस्थायी आश्रयों में ले जाया गया है।

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, भारी बारिश के कारण म्यितकीना और वैनगमॉ टाउनशिप में एक हजार से अधिक लोग फंस गए हैं।

मौसम विज्ञान एवं जल विज्ञान विभाग के अनुसार, मायितकीना टाउनशिप में अयेयारवाडी नदी खतरे के निशान से लगभग पांच फीट ऊपर बह रही है।

अगले दो दिनों में नदी का जलस्तर और दो फीट बढ़ने की उम्मीद है।

Next Post

भाजपा ने की राहुल के बयान की कड़ी निंदा

Mon Jul 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 01 जुलाई (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा हिन्दू समाज को हिंसक एवं असत्यवादी बताये जाने को लेकर सोमवार को उनकी निंदा की और कहा कि श्री […]

You May Like