कई अहम निर्णयों पर सहमति बनी,नगर में निर्माण कार्यो को गति मिलेगी।

तत्कालीन सीएमओ अशोक चौहान पर अभियोजन स्वीकृति पर भी सहमति बनी।

पेटलावद।

नगर परिषद पेटलावद की लम्बे इंतजार के बाद पीआईसी की बैठक संपन्न हुई। जिसमें एजेंडे अनुसार निर्णयों पर चर्चा कर उन्हें स्वीकृत किया गया। पीआईसी की बैठक में अध्यक्ष ललीता योगेश गामड,उपाध्यक्ष किरण संजय कहार,वार्ड क्र.09 के पार्षद अनुपम भंडारी और नगर परिषद सीएमओ आशा भंडारी उपस्थित रहे।
बैठक के एजेंडे अनुसार वर्ष 2024-25 के आय व्यय बजट का अनुमोदन किया गया।चतुर्थ श्रेणी पर सीधी भर्ती पर चर्चा की गई। निकाय के शेष कर्मचारियों को समयमान वेतनमान दिए जाने पर सहमती बनी।
इसके साथ ही तत्कालीन प्रभारी सीएमओ अशोक कुमार चौहान पर अभियोजन स्वीकृति पर भी सहमती बनी।
तीन कर्मचाारियों के अर्जित अवकाश के नगदीकरण पर भी सहमती बनी।
अमृत 2.0 योजना के तहत डीपीआर और जारी टेंडर पर स्वीकृती की सहमती बनी।साथ ही ट्रेचिंग ग्राउंड पर स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कंपोस्ट पिट निर्माण और टीन शेड निर्माण की सहमति बनी।
मुख्यमंत्री अधोसरंचना अंतर्गत कार्यो की स्थिति को देखकर अंतिम देयक निराकरण पर भी सहमति बनी।
साथ ही निकाय के परिसर में पेवर्स ब्लाक और टीन शेड निर्माण पर सभी ने सहमति प्रदान की। वार्ड क्र. 13 में जीर्णशीर्ण शोचालय के स्थान पर नवीन शौचालय निर्माण का निर्णय लिया गया।
इन सारे बिंदुओं पर चर्चा कर सहमति प्रदान की गई। बैठक के आयोजन से नगर विकास के कार्यो में गति आयेगी।
आमजन चाहता है कि नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारी, और अध्यक्ष व पार्षद आपस में सामंजस्य बनाकर नगर विकास के लिए कार्य करें अपने अहम और हठ धर्मिता में नगर विकास में बाधा न बने।
बैठक के संबंध में सीएमओ आशा भंडारी ने कहा कि एजेंडे के सभी बिंदुओ पर चर्चा हुई और सहमति बनी है। जो निर्णय लेने थे वे लिये गये। विकास कार्य सतत जारी रहेगें।

Next Post

पुलिस ने की मारपीट, लूट ले गये लाखों के जेवर : महिला ने लगाए आरोप

Fri Jun 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर। शहपुरा में रहने वाले एक अग्रवाल परिवार ने एसपी ऑफिस पहुंचकर पुलिस अधिकारियों को लिखित में शिकायत करते हुए कुछ वीडियो दिए औऱ आरोप लगाए कि 27 जून को शहपुरा थाना पुलिस ने घर में घुसकर […]

You May Like