दो साल में भी सड़क को कब्जे से मुक्त नही कराया पाया ननि

मामला एस्सार टाउनसिप देवरा मार्ग का

सिंगरौली :नगर निगम के वार्ड क्रमांक 42 एस्सार टाउनसिप कॉनवेन्ट स्कूल देवरा मार्ग के सड़क में कई सालों से रहवासियों ने कब्जा कर रखा है। पार्षद दो साल से सड़क को कब्जा से मुक्त कराने आवाज भी उठा रहें । फि र भी नगर निगम का अतिक्रमण दस्तादल सड़क को अतिक्रमण से मुक्त नही करा पाया है।

दरअसल वार्ड क्रमांक 42 एलआईजी मार्ग देवरा की सड़क कई वर्षो से वन-वे है। एस्सार टाउनसिप एवं देवरा मार्ग से कॉनवेन्ट स्कूल तरफ आने वाले वाहन चालको को विपरित साईड के मार्ग से आना पड़ता है। एलआईजी के इर्दगिर्द कई रहवासियों ने बेजा कब्जा कर लिया है और सड़क में कब्जा कर बैठे हैं। पार्षद के करीब चार की बैठको में मुद्दा उठाया गया । जहां हमेशा दो दिन के अन्दर सड़क को अतिक्रमण से मुक्त कराने आश्वासन दिया जाता रहा। नतीजा अब तक ठाक के तीन पात निकला है।

Next Post

चेकपोस्ट पर भी वसूली गैंग फिर सक्रिय

Thu Jun 20 , 2024
सिविल डे्रस में करते हैं वसूली, चेकपोस्ट प्रभारी को मिला हैं संरक्षण, मालवाहक चालक परेशान सिंगरौली :आरटीओ उप चेकपोस्ट जयंत, खनहना, करौटी, गोभा एवं मटवईगेट, तेलगवंा में वसूली गैंग फिर से हावी होते हुये सक्रिय हो गया है।आलम यह है कि जयंत उप चेकपोस्ट पर सुबह से लेकर पूरी रात […]

You May Like