किसान की बेटी ने किया जिले में टॉप, विधालय ने किया खुशी का इजहार

*कसरावद* /जिला खरगोन

गुरुवार को घोषित हुएहाई स्कूल के परीक्षा परिणाम में कसरावद के छोटे से गांव कठोरा निवासी प्रतिभाशाली छात्रा निधि अमर सिंह यादव ने 500 अंक में से 478 अंक प्राप्त कर जिले की प्रवीण्य सूची में पहला स्थान प्राप्त किया। निधि नगर के महर्षि वेद व्यास पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल की छात्रा है। निधि के पिता अमर यादव किसान है वही माता प्रभा यादव ग्रहणी है। निधि ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता एवम विधालय परिवार को देते हुए कहा की मेने शुरू से ही अपनी पढ़ाई महर्षि वेद व्यास पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल से की। विधालय परिवार के निरंतर सहयोग से मेने आज यह सफलता पाई है। में आगे चलकर डॉक्टर बनकर लोगो की सेवा करना चाहती हु । छात्र की उपलब्धि पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं एवं संचालक राजेश व्यास, बृजेश कुमार व्यास एडवोकेट, नीलेश कुमार व्यास, श्रीमती रेखा व्यास उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।इस अवसर पर पूर्व शिक्षा समिति अध्यक्ष देवदत्त एक्कल ने भी शुभकामनाएं दी।

Next Post

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का एक और कैंप ध्वस्त

Wed Apr 24 , 2024
नारायणपुर 24 अप्रैल (वार्ता) छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के ओरछा थाना क्षेत्र में बुधवार को सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के कैंप पर धावा बोलकर कैंप को ध्वस्त कर दिया। जवानों के पहुंचने के पहले ही सारे नक्सली मौके से भाग निकले। पुलिस ने मौके से बम बनाने का सामान सहित अन्य […]

You May Like