जबलपुर। शहपुरा में रहने वाले एक अग्रवाल परिवार ने एसपी ऑफिस पहुंचकर पुलिस अधिकारियों को लिखित में शिकायत करते हुए कुछ वीडियो दिए औऱ आरोप लगाए कि 27 जून को शहपुरा थाना पुलिस ने घर में घुसकर तोड़फोड़ की, इतना ही नहीं घर पर लगे कैमरे को तोड़ते हुए सोने-चांदी के जेवरात लूटकर ले गए। इधर मामले को लेकर शहपुरा थाना प्रभारी जितेन्द्र पाटकर का कहना है कि जिस महिला ने एसपी आफिस में जाकर शिकायत की उसके पति क्षेत्र के आदतन अपराधी हैं, जिसके खिलाफ अड़ीबाजी और अवैध वसूली का आरोप है। हाल ही में महिला के पति अखिलेश अग्रवाल ने एक पेट्रोल पंप संचालक के 15 हजार रुपए हर माह की डिमांड की थी, पेट्रोल पंप संचालक शिवनाथ यादव ने जब पुलिस से शिकायत कर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई तो अभिषेक ने उसके हाथ-पैर तोड़ दिए। अखिलेश अग्रवाल अभी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
जबलपुर एसपी को शिकायत पत्र देते हुए दीपिका अग्रवाल ने बताया कि 27 जून की शाम को जब घर पर सास विमला बाई, भांजी देवांशी, बेटा शुभ, प्रीति के सात घर पर थे, तभी शहपुरा थाना प्रभारी सहित आठ से दस पुलिसकर्मी घर में घुसे और अभद्रता करते हुए तोड़फोड़ कर दी, इतना ही नहीं घर पर रखे करीब दो लाख के जेवरात निकालकर ले गए। महिला ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने जाते-जाते घर के बाहर खड़ी सफारी कार के कांच भी तोड़ दिए। दीपिका अग्रवाल ने शहपुरा थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। महिला का कहना है कि पुलिस ने सबूत मिटाने के लिए घर पर लगे कैमरे और डीवीआर को भी तोड़ दिया है।