सरई : नगर परिषद सरई में विकास कार्यों के नाम पर जमकर राशि की बंदरबांट की जा रही है। वार्ड क्रमांक 3 एवं वार्ड क्र मांक 14 के डेढ़ महीने पूर्व बनाई गई डब्ल्यूबीएम सड़क भ्रष्टाचार का एक बानगी है। वही वार्ड क्रमांक 14 में स्ट्रीट लाइटों में भी खेला करने की बू सामने आ रही है। कई जगह स्ट्रीट लाइटें लगा दी गई है। लेकिन अभी तक कनेक्शन नही किया गया है। लिहाजा रात के समय यहां अंधेरा छाया रहता है।
नगर परिषद गठन के बाद से ही वार्डवासी विकास के लिए कई तरह के सज्जबाग सपने देख विकास की ओर टकटकी भरे निगाह गड़ाएं हुये हैं। लेकिन नगर परिषद सरई के वार्डों के विकास के नाम पर जमकर राशि की बन्दरबांट की जा रही है। इसका सबसे उदाहरण वार्ड क्रमांक 3 एवं 14 में लाखों रूपये की लागत से बनी डब्ल्यूबीएम सड़के चन्द दिनों में ही पहली तेज बारिश में ध्वस्त होकर गुणवत्ता विहीन कार्य की पोल खोलकर रख दी है। वही अब सड़कों के बाद स्ट्रीट लाइट के नाम पर व्यापक खेला किये जाने की बू आ रही है। आरोप है कि स्ट्रीट लाइटों में भी राशि की बन्दरबांट की जा रही है। वार्ड क्रमांक 14 में आधा अधूरा स्ट्रीट लाइटें लगाई गई हैं।
कई जगह कनेक्शन तक नही किया गया है और जहां लगी भी हैं वह दिन में भी जलती रहती हैं। वार्डवासियों के द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि नगर परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पार्षद गंभीर नही है। रहवासियों का यह भी कहना है कि भीड़भाड़ स्थानों केवल फोटो सेशन कराने में ज्यादा रूचि लेते हैं। वार्ड में गुणवत्ता विहीन निर्माणकार्यों के प्रति क्रियान्वयन एजेंसी पर दबाव नही बना पा रहे हैं। लिहाजा लाखों रूपये की सड़क भी इस बारिश में पानी की तरह बह गई। फिलहाल नगर परिषद सरई के वार्डों में विकास कार्य के नाम पर राशि की बन्दरबांट एवं गुणवत्ता विहीन निर्माणकार्यों को लेकर अध्यक्ष, सीएमओ सवालों के कटघर्रे में घिरते नजर आ रहे हैं।