देश प्रेम एवं राष्ट्र हित की भावना को जगाने तिरंगा यात्रा कल: मनोरमा

स्वतंत्र समाज सेवा समिति 13 को करेगी तिरंगा यात्रा का आगाज

सिंगरौली :जिला मुख्यालय बैढ़न में आज स्वतंत्र समाज सेवा समिति ने पत्रकार वार्ता कर तिरंगा यात्रा के कार्यक्रम के बारे में जानकारी साझा करते हुए सभी से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।स्वतंत्र समाज सेवा समिति के बैनर तले आगामी 13 अगस्त को जिला मुख्यालय स्थित अटल सामुदायिक भवन से तिरंगा यात्रा की शुरुआत होगी । इस यात्रा को सफल बनाने के लिए राजनैतिक दलों, गैर सरकारी संगठनों एवं नागरिकों का कार्यक्रम में आह्वान किया गया है ।

यात्रा अम्बेडकर चौराहे से होते हुए मस्जिद तिराहा के बाद विन्ध्यनगर इंद्रा चौक होते हुए एसपी कार्यालय परिसर में मौजूद शहीद स्मारक पहुंच कर शहीदों को श्रद्धांजलि उपरांत कार्यक्रम का समापन किया जाना है। गौरतलब है कि शहीदों सहित देश के सम्मान में हर वर्ष की तरह इस बार भी यह आयोजन किया जा रहा है । स्वतंत्र समाज सेवा समिति ने सभी से अपील की है कि देश की आन बान और शान तिरंगा झंडा सम्मान हाथों में लिया जाए किसी भी तरह से राष्ट्र ध्वज फेंक कर तिरस्कार न करें।

यदि ऐसा कहीं है तो सम्मान के साथ तिरंगे को उठाया जाए। जहां पर स्वतंत्र समाज सेवा समिति की अध्यक्ष सीए मनोरमा शाहवाल ने कहा कि देश प्रेम एवं राष्ट्र हित की भावना को जगाने के उद्देश्य से यह तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। वही इस दौरान समिति के संरक्षक संजीव अग्रवाल ने तिरंगा यात्रा की रूपरेखा की जानकारी दी। पत्रकार वार्ता में यात्रा प्रभारी अशोक शाह , सह समन्वयक अक्षय शाह, समन्वयक बृजेश जायसवाल, सह यात्रा प्रभारी अशीष शुक्ला, अनिल शाह, राजेश रुद्रम, आशीष एवं सोनू सहित समिति के अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी रही।

Next Post

खैरपुर एवं बीछी राशन दुकान भवन की टपक रही छत

Mon Aug 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email फर्स भी टूटे, जर्जर हालत में भवन, भवन की मरम्मत कराने की मांग चितरंगी : स्थानीय जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत बीछी एवं खैरपुर गांव के राशन दुकान भवन के छत इस बारिश के सीजन में […]

You May Like