बेटे ने 900 किलोमीटर दूर से मदद की गुहार लगाई, सांसद की गाड़ी दरवाज़े के बाहर आई

ग्वालियर: ग्वालियर के शिवपुरी हाइवे किनारे जंगल में बसे कांसेर गाँव के सहरिया आदिवासी समाज की वृध्द महिला कपूरी बाई जो गंभीर बीमारी टीबी से ग्रसित थी जिसका इलाज क्षमता अनुसार करवाया गया लेकिन पूरी तरह से ठीक नहीं हुई। सहरिया जनजाति में अधिकतम मृत्यु टीबी का सही समय पर इलाज न होने के कारण भी होती है। महिला कपूरी बाई का सहारा उसका बेटा लालपत सहरिया ग्वालियर से 900 किलोमीटर दूर अलीराजपुर में भृत्य के पद पर नौकरी कर गुजर बसर करता है।
अचानक कल रात से उसकी माँ खून की उल्टियाँ करने लगी तो बहुत परेशान हुआ।

कई लोगों से फ़ोन लगाकर की मदद माँगी लेकिन कोई सहायता न मिलने के कारण उसने ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाह से मदद की गुहार लगाई। सांसद दिल्ली में होने के कारण भतीजे महेश कुशवाहा, प्रेम सिंह राजपूत, गोविंद राठौर व अमित परिहार को तत्काल मौक़े पर जाकर गाँव से बीमार माँ को अस्पताल में भरती करवाने के लिए कहा। सांसद की संवेदनशीलता व त्वरित मदद की बदौलत आदिवासी महिला को सही समय पर बेहतर इलाज मिल रहा है।

वृद्ध महिला को लिंक अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया और उच्च क्वालिटी का उपचार प्रारंभ हो गया है।सांसद की गाड़ी देखकर गाँव की महिला बुजुर्ग एकट्ठे हो गये। परिजनों ने के मन में ख़ुशी दिख रही थी कि एक छोटे से निवेदन पर इतना बड़ा उपचार मिला जो कि उनकी सोच से परे थे जबकि उन्हें कल्पना थी कि सिर्फ़ कुछ रुपये मिल जायें इतना ही बहुत है।

Next Post

कटरा के लिए 29 जून से सप्ताह में तीन दिन चलेगी स्पेशल ट्रेन

Fri Jun 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: डा. आंबेडकर नगर से श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा के लिए सप्ताह में तीन दिन सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। ट्रेन क्रमांक 09321 डा. आंबेडकर नगर-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा 29 जून से 10 जुलाई तक हर सोमवार, […]

You May Like