कटरा के लिए 29 जून से सप्ताह में तीन दिन चलेगी स्पेशल ट्रेन

ग्वालियर: डा. आंबेडकर नगर से श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा के लिए सप्ताह में तीन दिन सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। ट्रेन क्रमांक 09321 डा. आंबेडकर नगर-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा 29 जून से 10 जुलाई तक हर सोमवार, बुधवार और शनिवार को संचालित होगी।ये ट्रेन सुबह साढ़े 10 बजे से डा. आंबेडकर नगर स्टेशन से चलेगी और रात 10 बजे ग्वालियर आएगी। ये ट्रेन अगले दिन शाम चार बजे कटरा पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन क्रमांक 09322 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से हर मंगलवार, गुरुवार और रविवार को संचालित होगी। ट्रेन कटरा से रात 9:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 12:40 बजे ग्वालियर आएगी।

ये ट्रेन उसी रात 11:50 बजे आंबेडकर नगर स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव इंदौर, देवास, उज्जैन, मक्सी, बेरछा, अकोदिया, शुजालपुर, कालापीपल, सीहोर, संत हिरदाराम नगर, भोपाल, विदिशा, गंज बसौदा, बीना, ललितपुर, बबीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ग्वालियर, धौलपुर, आगरा कैंट, मथुरा, फरीदाबाद, हजरत निजामुद्दीन, नई दिल्ली, पानीपत, कुरुक्षेत्र, अंबाला, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, कठुआ, जम्मूतवी और शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) स्टेशनों पर दिया गया है। ट्रेन में थर्ड एसी, स्लीपर एवं अनारक्षित सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

Next Post

मनुष्य को जीवन में कभी भी अंहकार नहीं करना चाहिए - पं. रवि

Fri Jun 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: दुबहा में श्रीमद्भागवत कथा के छटवे दिन सुप्रसिद्ध भागवताचार्य पं. रवि तिवारी महाराज ने बताया कि जो मनुष्य को शास्त्रो में बताये गए बातों का अपने जीवन में पालन करना चाहिए। अपने मन की मर्ज़ी से […]

You May Like