मतगणना की मॉकड्रिल

रिटर्निंग अधिकारी अनय द्विवेदी ने तैयारियों का लिया जायजा

जबलपुर:लोकसभा चुनाव की मतगणना की मॉकड्रिल आज सुबह जवाहरलाल नेहरु कृषि विश्वविद्यालय स्थित काउंटिंग सेंटर में संपन्न हुई। मतगणना की मॉकड्रिल विधानसभावार अलग-अलग कक्षों में की गई । मॉकड्रिल में सभी गणना सहायक, गणना सुपरवाइजर, माइक्रो आब्जर्वर, टेबुलेशन के लिये नियुक्त स्टाफ एवं आठों विधानसभा क्षेत्र के एआरओ शामिल हुये ।

मॉकड्रिल का जबलपुर संसदीय निर्वाचन के रिटर्निंग अधिकारी एवं प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी अनय द्विवेदी ने जायजा लिया। उन्होंने प्रत्येक गणना कक्ष में जाकर मतगणना की तैयारियों का निरीक्षण भी किया । इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह भी मौजूद थीं ।

Next Post

फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले आरोपियों के घर पर चला बुलडोजर

Mon Jun 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुरैना:मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में शराब की दुकान पर फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले आरोपियों के खिलाफ आज जिला प्रशासन ने कार्यवाई करते हुए आरोपियों के घरों को बुलडोजर चलाकर जमीदोज कर दिया है।पुलिस सूत्रों ने बताया […]

You May Like