हादसे में आदिवासी संगठन जयस के एक कार्यकर्ता की मौत, दो घायल
मंदसौर: संजीत रोड के निकट भूखी फंटे पर डीजे वाहन और कार के बीच हुई सडक़ दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि आदिवासी संगठन जयस के नेता संजय खराड़ी और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए, जिनका उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है।घटना मंगलवार रात करीब 11 बजे की है। जयस के नेता संजय खराड़ी उनके दो साथियों के साथ अपने गांव जा रहे थी इसी दौरान यह हादसा हुआ।
थाना वायडी नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात संजीत रोड भूखी फंटे के पास कार (रूक्क14 ष्टष्ठ1998) और डीजे वाहन की आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए।इस हादसे में आदिवासी जयस संगठन के नेता संजय खराड़ी निवासी मन्दसौर, नागदा जिला उज्जैन निवासी दीपक पिता दीपक भील (34) व इनका भाई शुवांशु पिठा दीपक भील गम्भीर घायल हो गए।
हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची वायडी नगर पुलिस ने कार से किसी तरह घायलों को निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया वहीं दोनों घायलों का उपचार किया जा रहा है।बताया जा रहा है कि कार सवार तीनो व्यक्ति राजस्था से सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस मंदसौर के भूखी गांव लौट रहे थे इसी दौरान गांव के फंटे पर यह हादसा हो गया। मामले में वायडी थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।