सुनसान मकानों की रैकी कर करते थे वारदात

नकबजनी और वाहन चोरी करने वाली गैंग पकड़ाई
तेजाजी नगर पुलिस ने टाण्डा की गैंग के आरोपियों को पकड़ा

इंदौर:नकबजनी और वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाली धार जिले के टाण्डा की गैंग के 3 आरोपियों को तेजाजीनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों ले थाना क्षेत्र की शिखर जी कालोनी के सूने मकान में की गई नकबजनी की वारदात का पर्दाफाश हुआ. आरोपियों से नकबजनी में चुराए माल सहित इंदौर व उज्जैन आदि के विभिन्न थानो से चोरी की गई चार मोटर साइकिल भी जब्त की गई. आरोपी आदतन अपराधी हैं, जिनके विरुद्ध मारपीट, लूट, डकैती, नकबजनी के कई अपराध पहले से दर्ज हैं.जानकारी के अनुसार तेजाजी नगर थाने पर फरियादी मिर्जा मोजीज पिता मिर्जा अब्दुल रऊफ निवासी शिखरजी कालोनी नायता मुण्डला ने थाना पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वे 7 मार्च को मोतियाबिंद का आपरेशन कराने के लिए घर पर ताला लगाकर परिवार सहित जिला खरगौन गये थे, इसी दरमियान पड़ोसी से सूचना मिली कि घर का दरवाजा खुला हुआ है.

सूचना पर वापस आकर घर के अंदर देखा तो घर मे रखे नगदी 60,000 रुपये और एक जोड़ चांदी की पायजेब नहीं मिली. कोई अज्ञात बदमाश ताला तोड़कर उक्त सामान चुराकर ले गया हैं. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामल जांच में लिया है. वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अज्ञात आरोपियों की तलाश के लिए थाना प्रभारी तेजाजीनगर करणदीप सिंह द्वारा दो टीम का गठन किया गया. इसमें से एक टीम को थाना क्षेत्र में आरोपियो की तलाश करने हेतु लगाया गया. घटना स्थल पर मिले सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर एक टीम को तत्काल आरोपियो की तलाश हेतु थाना टाण्डा जिला धार भेजा गया.

दोनों टीमों द्वारा लगातार आरोपियो की तलाश करने पर जानकारी मिली ति उक्त प्रकरण का एक आरोपी खुरब सिंह वर्तमान में पवनपुरी पाल्दा में किराये के मकान में रहता है. वह कालोनियो में रैकी कर अपने सहयोगियो को बताता है. वे इंदौर आकर खुरब सिंह के माध्यम से चोरी व नकबजनी कर वापस चले जाते है. सूचना पर थाना क्षेत्र में काम करने वाली टीम ने एक आरोपी दिलीप पिता बनसिंह भील को गिरफ्तार किया. उसने उक्त चोरी के बारे मे पुछताछ करते अपने साथी राकेश पिता ईडिया भील, राजेश पिता इडिया भील, खुरब सिंह पिता रमेश अलावा के साथ घटना दिनांक को शिखरजी कालोनी मे नकबजनी करना बताया. इसके अलावा उज्जैन तथा इंदौर से कुल 4 मोटर साइकिल चोरी करने की भी जानकारी दी. आरोपियो की निशादेही पर 22,800 रुपये नगदी और शहर के अन्य थानो से चोरी गई कुल चार मोटर साइकिल बरामद की गई. आरोपियों से चोरी की मोटरसाइकिल के संबंध में पूछताछ की जा रही हैं.
अपराधिक प्रवृत्ति के हैं आरोपी
फरार आरोपी राजेश पिता इडिया भील थाना टाण्डा का कुख्यात अपराधी है और इसके विरूद्ध कुल 8 अपराध मारपीट लूट डकैती तथा नकबजनी के दर्ज है. वह वर्तमान मे फरार है. इसी प्रकार से आरोपी राकेश पिता इडिया भील के विरूद्ध कुल 6 अपराध, आरोपी दिलीप पिता बनसिंह के विरूद्ध 2 अपराध लूट एवं नकबजनी और खुरबसिंह के विरूद्ध क1 अपराध नकबजनी का दर्ज है. चारों आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के है. ये कालोनियों के सुनसान मकानो पर रैकी कर नकबजनी की घटनाओ को अंजाम देते है. पुलिस द्वारा तीन आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में भी नहीं पूछताछ की जा रही हैं. उक्त कार्रवाई में तेजाजीनगर थाना प्रभारी करदीप सिंह, उनि प्रदीप यादव, उनि रवि वट्टी,सउनि प्रदीप राठौड़, सउनि रविराज सिंह बैसे, प्रआर. सतीश भेनिया, प्र.आर. देवेन्द्र सिंह परिहार, आर. दीपेंद्र राणा, आर. गोविंदा गार्गे, आर. अरुण घुरैया ने सराहनीय भूमिका निभाई

Next Post

नगरपालिका और प्रशासन ने सडक तक फैले अतिक्रमण को हटाया

Wed Mar 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email झाबुआ: नगर के सिद्वेश्वर महादेव मंदिर के पीछे हॉटल हंसा के सामने की दुकान संचालकों ने अपनी दुकाने इतनी फैला ली थी कि मार्ग की सडक ही सकरी हो गई। अतिक्रमण के चलते लोगों का निकलना दुश्वार […]

You May Like