कार पेड़ से टकराई,7 माह के नवजात की मौत

 

नवभारत न्यूज

खंडवा। ओंकारेश्वर दर्शन के लिए महाराष्ट्र से आए लोगों की कार पेड़ से टकरा गई। सात लोग इसमें सवार थे। सात माह के नवजात की मौके पर ही मौत हो गई। 6 घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। हादसा बहुत खतरनाक बताया जा रहा है। सभी लोग ओंकारेश्वर भगवान के दर्शन कर लौट रहे थे। सामने से तेज कार आ रही थी। उसे बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ।

हादसे में कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे को देखने वाले लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस बुला ली। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। कार में महाराष्ट्र का परिवार सवार था। गणेश पिता जयसिंह अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ तीर्थनगरी ओंकारेश्वर दर्शन के लिए आए थे। उनकी गाड़ी मोरटक्का के पास पहुंची तो ड्राइवर ने देखा कि सामने एक दूसरी कार तेज गति से आ रही है। ड्राइवर उसे बचाने की कोशिश में कार का स्टियरिंग मोड़ दिया। स्पीड में स्टियरिंग मुडऩे से ड्राइवर ने कार से नियंत्रण खो दिया । गाड़ी सामने जाकर पेड़ से टकरा गई।

इस दर्दनाक हादसे में 7 महीने के कुणाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। घायलों में विष्णु पिता गणेश, बिना, स्नेहा और खुशी सहित राम सिंह गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जब ये हादसा हुआ तो वहां से गुजर रहे लोगों के होश उड़ गए। कुछ देर तक देखने के बाद लोग कार के नजदीक गए। पुलिस और एंबुलेंस की दोनों टीमें मौके पर पहुंच गईं। उसके बाद लोगों की मदद से घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया।

Next Post

ओस के कारण हमारे स्पिनर्स मैच से बाहर हो गए: ऋतुराज

Thu Apr 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email चेन्नई (वार्ता) चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि ओस के कारण हमारे स्पिनर्स मैच से बाहर हो गए और हमें लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। इस […]

You May Like