कांग्रेस सांसद अब्दुल खालिक ने इस्तीफा वापस लिया

नयी दिल्ली, 20 मार्च (वार्ता) पिछले दिनों कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद असम के बारपेटा से लोकसभा सदस्य सोमनोम अब्दुल खालिक ने बुधवार को कांग्रेस नेतृत्व से मिलकर अपना इस्तीफा वापस ले लिया।

श्री खालिक ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से उनके आवास पर उनसे मुलाकात की और इस्तीफा वापस लेने का पत्र उन्हें सौंपा।

इससे पहले उन्होंने आज यहां कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा अन्य नेताओं से मुलाकात की। उनका कहना था कि कांग्रेस नेतृत्व ने उनकी सारी अनबन को दूर कर दिया है और मनमुटाव दूर होने के बाद वह अपना इस्तीफा वापस ले रहे हैं।

गौरतलब है कि श्री खालिक ने कुछ दिन पहले कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। उनका कहना था कि पार्टी अपनी विचारधारा से बदल गई है और उनकी वाजिब मांग को नहीं सुना जा रहा है।

Next Post

शॉर्ट सर्किट से खेत में लगी आग, फायर ब्रिगेड की मदद से काबू पाया, 50 क्विंटल गेहूं जला

Wed Mar 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email   नीमच। शहर के बघाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले जयसिंहपुरा रोड पर बुधवार दोपहर एक गेहूं के खेत में अचानक से आग लग गई। आग लगने के बाद आसपास के इलाके में अफरा तफरी मच गई। […]

You May Like