नयी दिल्ली, 20 मार्च (वार्ता) पिछले दिनों कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद असम के बारपेटा से लोकसभा सदस्य सोमनोम अब्दुल खालिक ने बुधवार को कांग्रेस नेतृत्व से मिलकर अपना इस्तीफा वापस ले लिया।
श्री खालिक ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से उनके आवास पर उनसे मुलाकात की और इस्तीफा वापस लेने का पत्र उन्हें सौंपा।
इससे पहले उन्होंने आज यहां कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा अन्य नेताओं से मुलाकात की। उनका कहना था कि कांग्रेस नेतृत्व ने उनकी सारी अनबन को दूर कर दिया है और मनमुटाव दूर होने के बाद वह अपना इस्तीफा वापस ले रहे हैं।
गौरतलब है कि श्री खालिक ने कुछ दिन पहले कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। उनका कहना था कि पार्टी अपनी विचारधारा से बदल गई है और उनकी वाजिब मांग को नहीं सुना जा रहा है।