पुनीत गोयनका ने मेवरिक मीडिया में हासिल की अधिकांश हिस्सेदारी

मुंबई, 24 जून (वार्ता) मीडिया और मनोरंजन उद्योग के जाने-माने उद्यमी और जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पुनीत गोयनका ने आज मेवरिक मीडिया में अधिकांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने की घोषणा की।

जी ने सोमवार को बयान जारी कर बताया कि श्री गोयनका ने देश भर में सिनेमा दर्शकों और प्रशंसकों के लिए सिंगल-स्क्रीन अनुभव को पुनर्जीवित और समृद्ध करने के लिए अपनी व्यक्तिगत क्षमता में निवेश किया है। यह निवेश मेवरिक मीडिया को टियर दो और टियर तीन शहरों में सिंगल-स्क्रीन थिएटर बनाकर देश भर में कम स्क्रीन वाले बाजारों की क्षमता को अनलॉक करने में सक्षम करेगा।

श्री गोयनका ने अपने फैसले पर टिप्पणी करते हुए कहा, “सिनेमा ने हमारे राष्ट्र को आकार देने, हमारी समृद्ध संस्कृति, विरासत और परंपराओं को प्रतिबिंबित करने और उनका उत्सव मनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। बड़े पर्दे पर मनोरंजन सामग्री देखने के जादू के माध्यम से सिनेमा ने भारतीय मनोरंजन को दुनिया भर में पहुंचाने के लिए सेतु का काम किया है और सामाजिक बदलाव लाने के लिए संवेदनशील सामाजिक पहलुओं को संबोधित करने में भी मदद की है। वहीं, मेरी पेशेवर प्रतिबद्धताएँ प्राथमिकता बनी हुई हैं, मेरा मानना ​​है कि बिरादरी के प्रमुख सदस्यों के रूप में मीडिया में सभी क्षेत्रों के लिए विकास के अवसरों को बढ़ाना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है इसलिए मैंने अपनी व्यक्तिगत क्षमता में यह निर्णय लिया है।”

उन्होंने कहा, “कई टियर दो और तीन शहरों में सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों की क्षमता बहुत अधिक है और इसके ढांचे और सांस्कृतिक सार को बरकरार रखते हुए इस बुनियादी ढांचे को पुनर्जीवित करना अनिवार्य है। मुझे अपने विज़न को प्राप्त करने और सिंगल-स्क्रीन सिनेमा व्यवसाय को बढ़ाने के लिए मेवरिक की टीम की क्षमता पर पूरा भरोसा है। मुझे वास्तव में उम्मीद है कि यह कदम देश के प्रमुख विकास बाजारों में सिनेमा प्रदर्शनी संचालकों के लिए आर्थिक रूप से व्यवहार्य अवसर प्रदान करेगा। भारत जैसे सांस्कृतिक रूप से विविध बाजार में, सिनेमा देखना बड़े पर्दे पर मनोरंजन सामग्री का आनंद लेने से कहीं आगे जाता है और यह घर से बाहर परिवार के अनुभव जैसा है।”

Next Post

वेतन अधिनियम संहिता के तहत भुगतान प्रावधानों में असमानता पर कैप्सि का ज्ञापन

Mon Jun 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 24 जून (वार्ता) केंद्रीय निजी सुरक्षा उद्योग संघ (कैप्सि) ने वेतन अधिनियम संहिता के प्रावधानों में कथित विसंगति को लेकर चिंता जताई है।   कैप्सि ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इस विसंगति […]

You May Like