भोपाल, 16 नवंबर. शाहजहांनाबाद इलाके में बाइक सवार एक युवक को अज्ञात कार चालक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया. पुलिस के मुताबिक गजेंद्र प्रताप सिंह (26) प्रभू नगर ईदगाह हिल्स में रहते हैं और एमपी नगर में मोबाइल की दुकान चलाते हैं. गुरुवार रात वह अपनी स्कूटर पर सवार होकर घर से सागर गैरे की तरफ जा रहे थे. वह हनुमानगढ़ी मंदिर के पास पहुंचे, तभी ईदगाह मस्जिद की तरफ से आ रही काले रंग की एक तेज रफ्तार कार ने उनकी स्कूटर को टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही गजेंद्र स्कूटर समेत सड़क पर गिरकर घायल हो गए, तब तक कार चालक वाहन लेकर मौके से भाग निकला. गिरने से उनके हाथ-पैरों में गंभीर चोट आई स्कूटर क्षतिग्रस्त हो गई. पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
0000000000
भाइयों ने की युवक से मारपीट
भोपाल, 16 नवंबर. कोहेफिजा इलाके में रहने वाले एक युवक के साथ दो भाइयों ने मारपीट कर दी. पुलिस के मुताबिक बरेलागांव लालघाटी में रहने वाला तरुण यादव (23) शादी पार्टी में आईसक्रीम की केटरिंग का काम करता है. शुक्रवार दोपहर वह काम पर जाने के लिए घर से बाहर निकला तो उसकी स्कूटर पर मोहल्ले का बाबू नामक युवक बैठा हुआ था. उसने बाबू को स्कूटर से हटने का बोला तो वह गाली-गलौज करने लगा. तरुण ने इसका विरोध किया तो उसने हाथ में पहने कड़े से हमला कर दिया. इसी बीच बाबू का भाई मौके पर पहुंचा और उसने ईंट उठाकर तरुण के सिर पर मार दी, जिससे खून निकलने लगा. आसपास के लोगों ने बीच-बचाव किया तो दोनों धमकी देते हुए वहां से भाग निकले.