जंग खा रहे थाने में खड़े वाहन  नहीं हुई नीलामी

जबलपुर। शहर के लार्डगंज थाना अंतर्गत विभिन्न मामलों में जब्त किए गए दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की नीलामी पिछले कई महीनों से नहीं होने क े कारण यह वाहन थाने में खड़े-खड़े कंडम होते जा रहे हैं। इतना ही नहीं धूप- पानी खाकर इन वाहनों में जंग लग चुकी है। कई वाहनों के टायर, खिडक़ी, दरवाजे,आदि पुर्जे टूट-फूट तक गए है और कई सालों से खड़े यह वाहनों में जंगली पेड़-पौधे तक उग आये है। लार्डगंज थाने के पीछे बड़ी संख्या में मोटरसाइकिल और कुछ कारें जब्त खड़ी है। विभिन्न मामलों के तहत जब्त किये गए वाहन पुलिस थाने में खड़े सड़ रहे है। यह वाहन सडक़ दुर्घटना, वाहनों के बीच भिड़ंत ओर चोरी जैसे मामलों में जब्त किये गए हैं।

परिसर नया, वाहन पुराने

विगत कुछ माह पहले नये स्वरूप में बनकर तैयार हुए लार्डगंज थाना परिसर  में पुराने एवं जब्त वाहनों का ढेर लगा हुआ है। जो नये बने थाने परिसर में एक दाग कि तरह दिख रहा है। इतना ही नहीं जंग खाकर जर्जर हो रहे वाहनों के कारण पीछे बने पुलिस क्वार्टर में रहने वाले रहवासियों को गंदगी एवं संक्रमण फैलने का भी डर बना रहता है। पुलिस विभाग द्वारा संबंधित मामलें में तेजी न बरते जाने के कारण  इस तरह की स्थिति निर्मित हो रही है। देखरेख के अभाव के चलते वाहनों की स्थिति लगातार बदहाल होती जा रही है। और इनकी संख्या दिन वे दिन बढ़ती ही जा रही है।

इनका कहना है-

वाहन नीलामी की प्रक्रिया चालू है। जल्द ही इन खड़े वाहनों पर कार्यवाही की जायेगी। प्रोसेस पहले से ही चालू था पर किसी कारण वश अभी तक नीलामी नहीं हो सकी है।

हरिशंकर आटनेरे, थाना प्रभारी,लॉर्डगंज जबलपुर

 

थाने में खड़े वाहनों की नीलामी होनी चाहिए जिससे पुलिस थाने परिसर में वाहनों का दबाव कम होगा और बरसात के  मौसम में संक्रमण भी नहीं फैलेगा और थाना परिसर की साफ-सफाई भी बनी रहेगी।

अक्षय विनोदिया

Next Post

कड़ी सुरक्षा में हुई पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा

Sun Jun 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email – ग्वालियर में 37 परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे – परीक्षार्थियों ने बड़ागांव खेरिया केन्द्र पर पेपर का पैकेट खुला होने का आरोप लगा हंगामा मचाया ग्वालियर। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से राज्य सेवा एवं […]

You May Like