पोलियो रविवार : पल्स पोलियो अभियान के तहत बच्चों को पिलाई जिंदगी की दो बूँद

ग्वालियर। जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो रक्षा कवच पहनाने के लिये तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान आज 23 जून से शुरू हुआ। अभियान के पहले दिन यानि रविवार 23 मई को जिले भर में बनाए गए पोलियो बूथ पर बच्चों को जिंदगी की दो बूँद पिलाई गईं। अभियान के तहत 24 व 25 जून को घर -घर जाकर शेष बचे बच्चो को पोलियोरोधी खुराक पिलाई जायेगी । कल के पल्स पोलियो अभियान की भी सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गईं हैं।

अभिभावकों ने आज 23 जून को जन्म से 5 वर्ष तक के सभी बच्चो को नजदीकी पोलियो वूथ पर ले जाकर पोलियो की दो बूद खुराक पिलाई। प्रशासन ने कहा कि अगर किसी कारण आज 23 जून को पोलियो की दवा न पिला पायें तो कल 24 व 25 जून को दवा अवश्य पिलवायें।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. आर. के. गुप्ता ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान में लगभग 3,47,305 बच्चो को पोलियो से बचाव के लिए दो बूंद खुराक पिलाई जायेगी। इसके लिए जिले में 2216 बी टाईप के बूथ बनाए गए हैं। इसके अतिरिक्त 140 सी टाईप टीमें पहले दिन से ही घर-घर भ्रमण कर रही हैं। साथ ही 83 टीमें ट्रांजिट बूथ द्वारा हवाई अड्डा, रेलवे स्टेशन,बस स्टैंड, प्रमुख चौराहों, इत्यादि पर पोलियो की दवा पिलाई जा रही है। इसके अलावा 15 मोबाइल टीम के माध्यम से घुमंतू परिवारों, सड़क निर्माण, क्रेशर ईंट भट्टों इत्यादि माइग्रेटरी परिवारों के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का काम जारी है।

जिले में पल्स पोलियो अभियान को अंजाम देने के लिये करीबन 4 हजार 712 कर्मचारी एवं 253 सुपरवाइजर सहित कुल 4 हजार 965 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा जिला स्तर से प्रत्येक विकासखंड एवं शहरी क्षेत्र ग्वालियर हेतु जिला स्तरीय पर्यवेक्षक चिन्हित किए गए हैं, जो कि अभियान के दौरान संबंधित विकासखंड का पर्यवेक्षण करेंगे। विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा अभियान के सफल संचालन में तकनीकी सहयोग देने के साथ-साथ सतत मॉनिटरिंग भी की जा रही है।

Next Post

वुड कार्विंग से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रही ग्वालियर के कलाकार की नक्काशी वाली कलाकृति

Sun Jun 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। पेड़-पौधों को बचाने और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रही है शहर के आर्टिस्ट की एक शानदार कलाकृति। जिसे अगले सप्ताह राजधानी भोपाल के गौहर महल में प्रदर्शित किया जाएगा। ग्वालियर स्थित इंटरनेशनल सेंटर ऑफ मीडिया […]

You May Like