दो युवकों से परेशान होकर युवती ने की आत्महत्या

फोन लगाकर कर रहे थे परेशान
इंदौर: एमआईजी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती को दो युवकों ने इतना परेशान किया कि उसने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा. युवती मूल रुप से रीवा की रहने वाली थी. युवती के पिता ने बताया कि उसे दो युवक फोन पर परेशान कर रहे थे. जिससे तंग आकर उसने यह कदम उठाया एमआईजी थाना प्रभारी मनीष लोधी ने बताया कि एमआईजी थाना क्षेत्र में पिछले दिनों अपने पिता के साथ रीवा से आई युवती के आत्महत्या का मामला सामने आया है. युवती के पिता का ट्रांसफर रीवा हो गया था. जिसकी चलते कुछ दिनों के लिए वह भी उनके साथ चली गई थी. इसी दौरान पास में ही रहने वाले दो युवकों ने उसका नंबर ले लिया था.

दोनों युवक उसे लगातार उनसे बात करने को लेकर दबाव बना रहे थे. युवती के पिता का इंदौर ट्रांसफर हो गया तो वह अपने पिता के साथ इंदौर आकर रहने लगी, इस दौरान युवती ने दोनों युवकों के नंबरों को ब्लॉक कर दिया लेकिन दोनों रीवा के रहने वाले युवक अलग-अलग नंबर से युवती को लगातार बात करने को लेकर दबाव बना रहे थे इस बात की जानकारी उसने अपने पिता को भी दी, इसके बाद पिता ने पूरे मामले में फोन लगाकर धमकाने वाले युवकों को पुलिस में शिकायत करने की धमकी भी दी, लेकिन उसके बाद भी युवक लगातार युवती को अलग-अलग तरह से प्रताडç¸त करने के साथ ही यह भी धमकी दे रहे थे यदि युवती ने लगातार उनसे बात नहीं की तो वह युवती की शादी कही भी नहीं होने देंगे. साथ ही सोशल मीडिया पर कुछ आपत्तिजनक फोटो और वीडियो भी बनाकर वायरल कर देने की धमकी देने लगे.
रीवा का मामला बताकर नहीं की कार्रवाई
परेशान होकर युवती और उसके परिजनों ने एमआईजी पुलिस को भी पूरे मामले की शिकायत की लेकिन एमआईजी पुलिस ने पूरे मामले में किसी तरह की कोई सुनवाई नहीं करते हुए परिजनों को इस बात की जानकारी दी कि पूरा मामला रीवा से संबंधित है. रीवा पुलिस ही इस पूरे मामले में कार्रवाई कर सकती है. इसके बाद पीड़ित युवती और उसके पिता वापस घर आ गए, लेकिन युवकों के द्वारा युवती को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था और इन्हीं सब बातों से परेशान होकर उसने अपने ही घर में आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर मृग कायम कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है, तो वहीं मृतका का पुलिस ने मोबाइल भी जप्त कर लिया है

Next Post

  कल्चरल स्ट्रीट को वाहनों के बीच में ढूंढना पड़ रहा

Tue Sep 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email  पैदल चलने बनाई गई थी स्ट्रीट, वाहनों का कब्जा, दुकानें सजी     जबलपुर: भंवरताल गार्डन से लगकर कल्चरल स्ट्रीट का निर्माण किया गया था। इस  स्ट्रीट को जब तैयार किया गया तो  लगा कि जो हिस्सा […]

You May Like