भोपाल: पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी), भोपाल द्वारा नगर पालिक निगम भोपाल के सहयोग से ‘एक दशक स्वच्छता के, स्वच्छ भोपाल के लिए विशेष पहल’ विषय पर शनिवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया।इसका शुभारंभ केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन , भोपाल लोक सभा क्षेत्र के सांसद आलोक शर्मा , नगर निगम भोपाल की महापौर मालती राय, नगर निगम आयुक्त हरेंद्र नारायण, पत्र सूचना कार्यालय के अपर महानिदेशक प्रशांत पाठराबे ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर अनेक विशिष्टजन
भी उपस्थित थे।
कार्यशाला में अपने विचार प्रकट
करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री श्री मुरगन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शासकीय कार्यालयों से लेकर गांव – शहरों तक में स्वच्छता अभियान चलाने के लिए जो काम किया गया है, उसका असर हर तरफ देखा जा रहा है । आज भारत के हर गांव और शहर में स्वच्छता अभियान के कारण एक नया बदलाव देखने को मिल रहा है । उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान में सबका सहयोग जरूरी है। श्री मुरूगन ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि लोकतंत्र में पत्रकारों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है।
सांसद आलोक शर्मा ने कहा कि भारत में महात्मा गांधी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जननेता हैं जिन्होंने स्वच्छता पर जोर दिया। वर्ष 2014 में जबसे श्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी है तभी से गांव – शहरों में स्वच्छता के लिए विशेष अभियान चलाए गए। ये अभियान सामाजिक संगठनों और जनता की सक्रिय भागीदारी से सफ़ल हुए। अपने संबोधन में सांसद श्री शर्मा ने भोपाल को क्लीन और ग्रीन शहर बनाने का अनुरोध किया।इस अवसर पर महापौर मालती राय ने कहा कि सामाजिक संस्थाएं भी भोपाल को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में प्रशंसनीय सहयोग कर रही हैं। इस कार्यशाला में नगर निगम आयुक्त हरेंद्र नारायण ने स्वच्छ भारत मिशन की गतिविधियों पर प्रस्तुतिकरण किया ।कार्यशाला के दौरान स्वच्छता के क्षैत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली संस्थाओं की महिलाओं को सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम‘स्वच्छ भारत मिशन’ के संदर्भ में पत्रकारों की रचनात्मक, सकारात्मक और विकास परक पत्रकारिता को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया।