मूंग उपार्जन की सीमा 25 से बढ़ाकर 40 फीसदी करे केंद्र 

-केंद्रीय मंत्री चौहान की दलहन उत्पादन की वीसी से हुई समीक्षा बैठक में प्रदेश के मंत्री कंसाना ने किया अनुरोध

प्रशासनिक संवाददाता

भोपाल, 21 जून. केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दलहन उत्पादन की नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा शुक्रवार को समीक्षा की। उन्होंने राज्यों को निर्धारित लक्ष्यों को शत-प्रतिशत प्राप्त करने के लिये कहा. समीक्षा बैठक में प्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री ऐदल सिंह कंषाना ने मूंग उपार्जन के 25 प्रतिशत लक्ष्य सीमा को 40 प्रतिशत तक बढ़ाने का अनुरोध किया.

 

इस दौरान केंद्रीय मंत्री चौहान ने कहा कि कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है. हम सब मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिये कृत-संकल्पित होकर कार्य करेंगे.उन्होंने बैठक में शामिल मप्र सहित उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, कर्नाटक, बिहार, आंध्रप्रदेश, झारखंड और तेलंगाना के कृषि मंत्रियों व अधिकारियों को वर्ष 2024-25 के लिये दलहन उत्पादन के लिये निर्धारित किये गये लक्ष्य की शत-प्रतिशत प्राप्ति के लिये समुचित आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये हैं.

मप्र के लिए दलहन उत्पादन का लक्ष्य तय

मप्र के लिये वर्ष 2024-25 के लिये तूअर का लक्ष्य 4 लाख टन, मूंग 15.50 लाख, उड़द 9 लाख, मसूर 6.95 लाख, चना 37.50 लाख और अन्य दालों का 2.24 लाख टन सहित कुल 76.19 लाख टन दलहन उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. वर्ष 2024-25 में मप्र में बीज के लिये 24 हजार क्विंटल बीज उत्पादन का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है.

 

मप्र में आदर्श दलहन गांव विकसित होंगे

 

प्रदेश के कृषि मंत्री कंषाना ने ओला-पाला से बचाने के लिये जल्दी पकने वाली तूअर की हाइब्रिड किस्म तैयार कराने के लिये संबंधितों को निर्देश देने का अनुरोध किया. उन्होंने बताया कि मप्र के टीकमगढ़, शिवपुरी, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर और हरदा जिलों में आदर्श दलहन गांव विकसित किये जायेगे.

Next Post

मप्र की ड्रोन नीति बनेगी 

Fri Jun 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email – उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश – प्रदेश में एक जुलाई से शुरू होंगे 55 पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस प्रशासनिक संवाददाता भोपाल, 21 जून. मप्र अब तकनीक के मामले में एक […]

You May Like

मनोरंजन