सोनिया ने राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ली

नयी दिल्ली, 04 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने गुरुवार को नये संसद भवन में राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ली।

उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने राजस्थान से उच्च सदन से निर्विरोध निर्वाचित श्रीमती गांधी को शपथ दिलायी।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने श्रीमती गांधी को नयी पारी के लिए शुभकामनाएं दी।

श्री खड़गे ने एक्स पर लिखा, “’कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी को मेरी शुभकामनाएं।
वह आज राज्यसभा में शपथ लेकर अपनी नयी पारी शुरू कर रही हैं।
प्रतिकूल परिस्थितियों और उथल-पुथल के बावजूद उनका साहसी लचीलापन और गरिमामय अनुग्रह हमारी संसदीय रणनीति का मार्गदर्शन करता रहेगा।

उन्होंने लोकसभा में सेवा करते हुए 25 साल पूरे कर लिए हैं, और अब मैं और मेरे साथी सदस्य उच्च सदन में उनकी उपस्थिति का इंतजार कर रहे हैं।
उनके आगामी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं।

Next Post

आपात स्थिति में उतरा वायु सेना का अपाचे हेलिकॉप्टर , पायलट सुरक्षित

Thu Apr 4 , 2024
नयी दिल्ली 04 अप्रैल (वार्ता) वायु सेेना का एक अपाचे हेलिकॉप्टर लद्दाख में आपात स्थिति में उतरने के दौरान क्षतिग्रस्त हो गया, हालाकि इसमें सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं। वायु सेना के प्रवक्ता ने गुरूवार को बताया कि यह अपाचे हेलिकॉप्टर बुधवार को संंचालन संंबंधी नियमित उडान पर था कि […]

You May Like