ग्वालियर। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सोमवार को ग्वालियर के चुनावी प्रवास पर रहेंगे। मुख्यमंत्री ग्वालियर संसदीय लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाहा के समर्थन में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे। उक्त जानकारी भाजपा जिला अध्यक्ष चौधरी ने दी।
चौधरी ने बताया की मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव दोपहर 2 बजे ग्राम कोलायत में मंदिर के सामने प्रांगण में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 3 बजे बड़ा गांव फक्कड़ बाबा के सामने प्रांगण में जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम 4:30 बजे मंगलम गार्डन थाटीपुर में महिला सम्मेलन में भाग लेंगे तथा 6 बजे वृंदावन गार्डन में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।