भोपाल:हनुमानगंज स्थित एक होटल में गल्ला व्यवसायी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. उसके पास एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाए. व्यवसायी ने लिखा है कि मैं जिंदगी से परेशान होकर आत्महत्या कर रहा हूं. पुलिस के मुताबिक सर्विस मंगल (30) ओमशिव नगर लालघाटी में रहते थे और गल्ला का व्यवसाय करते थे. शुक्रवार रात वह घर से बगैर बताए निकले थे. उन्होंने हमीदिया रोड पर होटल में कमला बुक किया और ठहर गए. शनिवार सुबह करीब पौने दस बजे पुलिस को फांसी लगाने की सूचना मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया. परिजनों के बयान के बाद खुदकुशी के कारणों का खुलासा हो पाएगा.
परवलिया में कुएं से बरामद हुआ सड़ा-गला शव
भोपाल, 9 नवंबर. परवलिया पुलिस ने शनिवार दोपहर हाइवे के बगल में स्थित एक कुएं से सड़ा-गला शव बरामद किया है. कुएं में मिली चप्पल और परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर शव महिला का होना बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है. जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर करीब दो बजे सूचना मिली कि ग्राम कुराना स्थित हाइवे के किनारे कुएं से तेज दुर्गंध आ रही है. पुलिस मौके पर पहुंची तो अंदर किसी का शव अत्यंत सड़ी-गली हालत में पड़ा था. पुलिस ने शव को समेटकर किसी तरह पीएम के लिए भेजा. कुएं में काले रंग का प्लाजो, कुर्ता और एक जोड़ी चप्पल मिली है, जो किसी महिला की हो सकती है. पुलिस आसपास के इलाके से लापता हुई महिलाओं की जानकारी जुटा रही है.
बगैर बताए लापता महिला की लाश बरामद
भोपाल, 9 नवंबर. हबीबगंज पुलिस ने पीसी नगर गड्ढे से एक महिला की लाश बरामद की है. मृतका करीब पांच दिन पहले घर से बगैर बताए लापता हो गई थी, जिसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है. जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर सूचना मिली कि पीसी नगर गड्ढे में किसी महिला की लाश पड़ी है. पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला का शव डीकम्पोज हो चुका था. आसपास के लोगों से पूछताछ पर उसकी पहचान प्रभा नामक महिला के रूप में कर ली गई. वह पास की मल्टी में रहती थी और बीती तीन नवंबर की सुबह करीब आठ बजे घर से बगैर बताए लापता हो गई थी. परिजनों ने अगले दिन उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी